इंदौर। प्रधानमंत्री की घोषणा के बावजूद इंदौर में सख्ती से लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा है. जिसको लेकर एरोड्रम पुलिस ने अल सुबह कई लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने की करवाई की, जिसमें कई महिलाएं भी शामिल हैं.
इंदौर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर गिरी गाज - लॉक डाउन का सख्ती से पालन
इंदौर में लोग लगातार लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसको देखते हुए एरोड्रम पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, जो बेवजह घरों से बाहर घूम रही थी.
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई
इंदौर पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही है, बावजूद इसके विभिन्न क्षेत्रों में लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिसको देखते हुए एरोड्रम पुलिस ने अल सुबह अपने क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की धरपकड़ की.
वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. इंदौर पुलिस लगातार ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित कर रही है, जहां लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है.