इंदौर। शहर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया है. जिसके तहत पुलिस वाहनों को जब्त करने के साथ- साथ चालकों पर जुर्माना भी लगाने की कार्रवाई कर रही है.
इंदौर पुलिस ने छेड़ी मुहिम, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं - traffic police indore
इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. जिसके चलते पुलिस ने बीते 15 दिनों में 2000 से ज्यादा चालान काटे और कई चालकों के लाइसेंस रद्द किये.
मयंक जैनःएडिशनल एसपी
अभियान को सफल बनाने के के लिए इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त करने का फैसला किया है. पुलिस ने पिछले 15 दिनों में 2 हजार से ज्यादा चालन काटे हैं.
वही एडीशन एसपी मयंक जैन ने बताया कि इंदौर पुलिस ने 2022 तक का रोडमैप तैयार किया है. जिसमें इंदौर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को आधा करने का लक्ष्य रखा गया है. पुलिस लगातार आम लोगों को जागरुक कर रही है.