मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशियार ! इंदौर में बिक रही है जानलेवा शराब, हफ्तेभर में 5 युवकों की हो चुकी है मौत - इंदौर में नकली रायल स्टैग

इंदौर में शराब पीने के बाद 5 लोगों की मौत के मामले में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे है. पुलिस के अनुसार सभी मृतकों ने एक खास ब्रांड की शराब पी थी. ऐसे में पुलिस को शक है कि शहर में ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली शराब बेची जा रही है.

इंदौर पुलिस को शहर में ब्रांडेड कंपनी की नकली शराब बेचे जाने का शक
इंदौर पुलिस को शहर में ब्रांडेड कंपनी की नकली शराब बेचे जाने का शक

By

Published : Jul 30, 2021, 8:37 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 11:04 PM IST

इंदौर। शहर के बाणगंगा और एरोड्रम इलाके में शराब पीने के बाद मौत के मामले में नकली शराब बेचने के सुराग मिल रहे हैं. दरअसल इंदौर में शराब पीने के बाद बीमार हुए एक युवक ने पुलिस को बताया था कि उसने एक खास ब्रांड की शराब खरीदकर पी थी. इस मामले में पुलिस को जानकारी लगी है कि खंडवा में शराब पीने से जिस युवक की मौत हुई थी उसने भी उसी ब्रांड की शराब पी थी. अब पुलिस को शक है कि शहर में एक खास ब्रांड की नकली शराब बेची जा रही है.

अब तक 5 लोगों की हो चुकी है मौत

इंदौर में शराब पीकर मौत के मामले में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है. शहर में नकली शराब खपाने के शक के बीच पुलिस अलर्ट पर आ गई है. पुलिस ने दावा किया है कि सभी युवकों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में शराब पी थी लेकिन सभी का ब्रांड एक ही था. ऐसे में पुलिस का मानना है कि शहर में एक खास ब्रांड की नकली शराब बेची जा रही है.

पुलिस ने की छापेमारी

एक खास ब्रांड की नकली शराब बेचने का शक

एसपी महेशचंद्र जैन के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद आबकारी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. खबर है कि इंदौर में आबकारी विभाग चेकिंग अभियान चला सकता है. एसपी ने बताया कि 23 जुलाई को कुछ दोस्तों ने एरोड्रम क्षेत्र के पैराडाइज बार में शराब पी थी. इसमें से सागर, शिशिर, अभिषेक और सचिन की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने एरोड्रम क्षेत्र के पैराडाइज बार और बाणगंगा इलाके के सपना बार पर छापा मारकर शराब की बोतले जब्त की है.

मृतकों की विसरा रिपोर्ट आने पर होगा खुलासा

इस मामले में पुलिस मृतकों की विसरा रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में आबकारी विभाग को पत्र भी लिखा है. पुलिस को शक है कि शहर के आसपास ही नकली शराब बनाई जा रही है. दोनों ही बार के संचालकों ने सप्लाई के अलावा बाहर से माल खरीदने की बात कबूली है. इस मामले में आबकारी विभाग अभी भी यह मानने को तैयार नहीं है कि युवकों की मौत जहरीली शराब से हुई है.

शहर में बेची जा रही है ब्रांडेड कंपनी की नकली शराब

महू, पीथमपुर में नकली शराब बनने का दावा

पुलिस से जुड़े सूत्रों की माने तो पीथमपुर और महू के जंगलों में अवैध शराब बनने का शक जताया जा रहा है. इस मामले में शहर के कुछ लोगों पर शराब के ब्रांड के नकली लेबल सप्लाई करने का भी शक पुलिस को है. पुलिस फिलहाल इसम मामले में जांच में जुटी है और जल्द ही इंदौर पुलिस इस मामले में बड़ा चेकिंग अभियान चला सकती है.

पुलिस को प्रदीप नेमा नाम के शख्स की तलाश

3 साल पहले इंदौर पुलिस ने प्रदीप नेमा नाम के एक तस्कर को गिरफ्तार किया था, यह तस्कर अलग-अलग ब्रांड की नकली शराब बनाकर शहर में सप्लाई करता था. फिलहाल प्रदीम नेमा जेल से रिहा हो चुका है. ऐसे में पुलिस प्रदीप नेमा नाम के इस शख्स की भी तलाश में जुटी है.

मालवा-निमाड़ में 'जहर' का कहर, शराब पीने के बाद 20 लोगों ने गवाई जान, आंकड़ों में दर्ज हुई 13 मौत

गांधीनगर में भी एक युवक की मौत

इधर गांधी नगर इलाके में भी गुरुवार रात एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिवार के लोगों का दावा है कि दो दिन से वह काफी शराब पी रहा था और गुरुवार रात उल्टियां होने के बाद उसकी मौत हो गई. परिजनों के शक के आधार पर मृतक का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का खुलासा होगा.

Last Updated : Jul 30, 2021, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details