इंदौर। शहर के बाणगंगा और एरोड्रम इलाके में शराब पीने के बाद मौत के मामले में नकली शराब बेचने के सुराग मिल रहे हैं. दरअसल इंदौर में शराब पीने के बाद बीमार हुए एक युवक ने पुलिस को बताया था कि उसने एक खास ब्रांड की शराब खरीदकर पी थी. इस मामले में पुलिस को जानकारी लगी है कि खंडवा में शराब पीने से जिस युवक की मौत हुई थी उसने भी उसी ब्रांड की शराब पी थी. अब पुलिस को शक है कि शहर में एक खास ब्रांड की नकली शराब बेची जा रही है.
अब तक 5 लोगों की हो चुकी है मौत
इंदौर में शराब पीकर मौत के मामले में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है. शहर में नकली शराब खपाने के शक के बीच पुलिस अलर्ट पर आ गई है. पुलिस ने दावा किया है कि सभी युवकों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में शराब पी थी लेकिन सभी का ब्रांड एक ही था. ऐसे में पुलिस का मानना है कि शहर में एक खास ब्रांड की नकली शराब बेची जा रही है.
एक खास ब्रांड की नकली शराब बेचने का शक
एसपी महेशचंद्र जैन के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद आबकारी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. खबर है कि इंदौर में आबकारी विभाग चेकिंग अभियान चला सकता है. एसपी ने बताया कि 23 जुलाई को कुछ दोस्तों ने एरोड्रम क्षेत्र के पैराडाइज बार में शराब पी थी. इसमें से सागर, शिशिर, अभिषेक और सचिन की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने एरोड्रम क्षेत्र के पैराडाइज बार और बाणगंगा इलाके के सपना बार पर छापा मारकर शराब की बोतले जब्त की है.
मृतकों की विसरा रिपोर्ट आने पर होगा खुलासा
इस मामले में पुलिस मृतकों की विसरा रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में आबकारी विभाग को पत्र भी लिखा है. पुलिस को शक है कि शहर के आसपास ही नकली शराब बनाई जा रही है. दोनों ही बार के संचालकों ने सप्लाई के अलावा बाहर से माल खरीदने की बात कबूली है. इस मामले में आबकारी विभाग अभी भी यह मानने को तैयार नहीं है कि युवकों की मौत जहरीली शराब से हुई है.