इंदौर। प्रदेश में लॉकडाउन 4.0 जारी है, शहर की पुलिस लोगों को सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाने में जुटी है. जरूरत का सामान लेने जा रहे लोगों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है. दरअसल इंदौर पुलिस सुबह से ही चौराहों पर तैनात हो जाती है और बाहर घूम रहे लोगों को उठक-बैठक लगवाकर सजा देती है. कई लोग पुलिस से कह रहे हैं कि वे जरूरत का सामान लेने निकले हैं, लेकिन पुलिस किसी की भी नही सुन रही है और सजा दे रही है.
लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही पुलिस, बेवजह घूम रहे लोगों से लगवाई उठक-बैठक
इंदौर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. चौराहों से उन्हीं वाहनों को निकलने दिया जा रहा है, जिनको कलेक्टर ने पास जारी किया है. बेवजह घूमने निकले लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
लॉकडाउन का सख्ती से पालन
वहीं जब पुलिस से इस बारे में पूछा गया कि जरूरत का सामान लेने निकले लोगों को परेशान क्यों किया जा रहा है तो पुलिस कर्मचारी ने कहा कि जिला प्रशासन और नगर निगम सभी लोगों के घर जरुरत का सामान पहुंचा रही है.
लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग फालतू घूमने के लिए निकलते हैं, जिन्हें सबक सिखाना जरुरी है. फिलहाल आने वाले समय में और भी सख्ती हो सकती है. इंदौर में कोरोना वायरस में लगातार इजाफा होता जा रहा है.