इंदौर पुलिस सोशल मीडिया पर फर्जी जानकारी को लेकर मॉनिटरिंग कर रही है और भ्रामक मैसेज चलाने वालों पर पुलिस के द्वारा सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. इसी कड़ी में पीएससी एग्जाम को लेकर भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है.
गौरतलब है कि पीएससी की परीक्षा की तारीख को लेकर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल कर भ्रामक मैसेज चलाने वाले पर संयोगितगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि पीएससी परीक्षा कंट्रोलर एमएल गोखरू की शिकायत पर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बताया कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कुछ लोग भ्रामक मैसेज चलाकर छात्रों को गुमराह कर रहे हैं, फर्जी पोस्ट करने वालों ने लोक सेवा आयोग के फर्जी लेटर हेड का दुरुपयोग किया है.
क्या बोले परीक्षा कंट्रोलर एम एल गोखरू
मामले को लेकर परीक्षा कंट्रोलर एम एल गोखरू ने पुलिस को बताया कि इस साल 20 जून को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तिथि बदलने के बारे में कोई भी निर्णय अब तक नहीं हुआ है. लेकिन कुछ मोबाइल धारक , व्हाट्सएप , फेसबुक , इंस्टाग्राम पर तारीख को लेकर कमेंट कर रहे हैं. ऐसी पोस्ट करने वाले विद्यार्थियों पर सख्त एक्शन होगा और परीक्षा में बैठने से भी वंचित रखा जाएगा. वहीं परीक्षा कंट्रोलर ने छात्रों को यह मैसेज भी दिया है कि आयोग की वेबसाइट पर भेजे जाने वाली सूचना को देखते रहें. सोशल मीडिया पर चलाए जाने वाले मैसेज पर भरोसा न करें.
शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
फिलहाल इस पूरे मामले में जैसे ही पुलिस को पूरे मामले की शिकायत मिली, पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज चलाने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इंदौर पुलिस के द्वारा पहले भी इस तरह की भ्रामक मैसेज वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.और जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.