इंदौर। देश में 18 मई से 31 मई तक लॉकडाउन 4 लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस विभाग भी अलर्ट हो गया है. पुलिस का मानना है कि पिछले सभी सफल लॉकडाउन की तरह ही यह लॉकडाउन भी सफल बनाना है. इसके लिए पुलिस ने एक बार फिर से कमर कस ली है.
लॉकडाउन 4 को लेकर इंदौर पुलिस सख्त, वेवजह घूमने वालों पर होगी कार्रवाई - Corona virus in indore
इंदौर। पुलिस लगातार सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने चौथे लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाना शुरू कर दिया है.
17 मई से ही इंदौर पुलिस ने शहर के अलग-अलग चौराहों पर मोर्चा संभालते हुए सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाने की शुरुआत कर दी है. इसके साथ ही इंदौर की सीमाओं से सटे थाना क्षेत्रों में भी सख्ती बढ़ा दी गई है. जो लोग लॉकडाउन लागू होने के बाद भी घरों से बाहर निकल रहे हैं उन्हें पुलिस अपने अपने तरीके से सजा दे रही है. किसी से उठक-बैठक लगवा रही है तो किसी से दोबारा घरों से बाहर नहीं निकलने की कसम खिलाई जा रही है. पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन 4 के दौरान यदि कोई भी बेवजह घूमते हुए नजर आएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.