मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore थाना प्रभारी से CSP बने योगेश तोमर को स्टाफ ने दी अनोखी विदाई

थाना प्रभारी से सीएसपी के पद पर प्रमोट हुए थाना प्रभारी की सहयोगी पुलिसकर्मियों ने अनोखी विदाई दी है. पुलिस महकमे में इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. उधर, अनूपपुर में एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर 5 वाहन जब्त किए गए हैं.

Indore police Staff unique farewell
CSP बने योगेश तोमर को स्टाफ ने दी अनोखी विदाई

By

Published : Feb 3, 2023, 5:22 PM IST

CSP बने योगेश तोमर को स्टाफ ने दी अनोखी विदाई

इंदौर/अनूपपुर।मध्य प्रदेश सरकार ने कई थाना प्रभारियों को सीएसपी के पद पर पदोन्नत किया है. इसी कड़ी में इंदौर के भी कई थाना प्रभारी सीएसपी के पद पर पदस्थ हुए हैं. इंदौर के जूनी इंदौर थाना प्रभारी भी पदोन्नत हुए. जब उन्होंने जूनी इंदौर थाने से विदाई ली तो वहां के पुलिसकर्मियों ने उनकी अनोखी विदाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सीएसपी बने जूनी इंदौर थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर की कार्यप्रणाली से थाने का स्टाफ काफी खुश है.

पुलिस स्टाफ हुआ भावुक :थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर पिछले काफी दिनों से इंदौर के जूनी इंदौर थाने पर पदस्थ रहे हैं. साथ ही सहयोगी पुलिसकर्मियों से उनका व्यवहार भी काफी अच्छा है. जिसके चलते जब वह सीएसपी के पद पर पदस्थ हुए और जब थाने से उन्होंने रवानगी ली तो वहां पर पदस्थ पुलिसकर्मी काफी भावुक हो गए. थाना प्रभारी जिस गाड़ी में रोज थाने आते और जाते थे, उस गाड़ी को दुल्हन की सजाया गया. विदाई की तरह जैसे गाड़ी को फूलों से सजा दिया जाता है, उसी तर्ज पर गाड़ी को सजा दिया गया है. इस गाड़ी के आगे थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी खड़े हो गए और जब थाना प्रभारी की गाड़ी वहां से निकली तो ताली बजाकर अनोखे तरीके से उन्हें विदाई दी. जिसके कारण पूरे थाना भावविभोर भी हो गया और कई पुलिसकर्मी तो थाना प्रभारी की विदाई के दौरान रो भी दिए.

Ujjain Crime News : रात में तीन चोरों ने चंद सेकेंड में दिया दोपहिया वाहन चोरी की वारदात को अंजाम

CSP बने योगेश तोमर को स्टाफ ने दी अनोखी विदाई

वाहन चोरी में एक गिरफ्तार, 5 वाहन जब्त :थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर को मुखबिर से वाहन चोरी के एक संदेही के बारे में सूचना प्राप्त मिली. जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. टीम ने छत्तीसगढ़ के थाना गोरेला निवासी एक युवक को पकड़कर पूछतांछ करने पर पांचों दो पहिया वाहन की चोरी को स्वीकार किया. पुलिस ने पांचों वाहनों को जब्त किया. जिसकी कुल कीमत ₹ 2 लाख 50 हजार आंकी गई. जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार ने समस्त थाना प्रभारियों को चोरी के पूर्व अपराधियों जेल से रिहा होने वाले अपराधियों की नियमित जांच हेतु निर्देशित किया गया है. संदेह के आधार पर 25 वर्षीय तोमेश्वर पुत्र घनश्याम राठौर निवासी फाटक टोला लालपुर थाना गोरेला छत्तीसगढ़ से पूछतांछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया. एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, सउनि. नागेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, महिपाल नामदेव, प्रधान आरक्षक महेंद्र राठौर, रामखेलावन यादव, राजेश कंवर, शेख रशीद, आरक्षक प्रकाश तिवारी एवं साइबर सेल के आरक्षक राजेंद्र अहिरवार, पंकज मिश्रा एवं राजेंद्र केवट कार्रवाई में शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details