इंदौर।मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नकली घड़ियों को ब्रांडेड दिखाकर ऊंचे दामों (High price) पर बेचा जा रहा था. इसकी भनक लगते ही पुलिस ने घड़ी व्यापारियों के यहां छापा मारा तो बड़ी मात्रा में डुप्लीकेट घड़ियां (Duplicate watches) मिली है. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. 2 व्यापारियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट (Copyright Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल शहर के एमजी रोड पर इलेक्ट्रॉनिक सामान का बड़ा बाजार है. इसी बाजार में कुछ घड़ियों की दुकान भी है. यहां पर व्यापारी आने वाले ग्राहकों को डुप्लीकेट घड़ियां बेच रहे थे. जिसकी सूचना एमजी रोड पुलिस को लगी. जिसके बाद एमजी रोड पुलिस ने 2 टीमें गठित कर जेल रोड स्थित पवन ट्रेडिंग कंपनी और पूजा वॉच सेंटर पर छापामार कार्रवाई की. इन दुकानो से पुलिस ने साढ़े 9 लाख से अधिक कीमत की ब्रांडेड कंपनियों की डुप्लीकेट घड़ियों को जब्त किया. पूरे मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों अमर और कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया है. दोनों व्यापारियों के खिलाफ पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट (Copyright Act) के सहित अन्य धाराओं में प्रकरण भी दर्ज किया है.
1073 डुप्लीकेट (कॉपी) घड़ियां जब्त
एमजी रोड पुलिस ने इस कार्रवाई में लगभग 1073 नकली घड़ियों को जब्त किया है. व्यापारी इन नकली घड़ियों को विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों की घड़ियां बताकर बेच रहे थे. इन घड़ियों में विदेशी ब्रांड की भी कुछ घड़ियां शामिल थी. पुलिस को इन घड़ियों में कई तरह की खामियां नजर आई. उसके बाद जब व्यापारियों से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि यह नकली घड़ियां है. इन्हें विभिन्न ब्रांडेड कंपनी की घड़ियों को बताकर बाजार में 800 रुपये से लेकर 3000 और 4000 तक बेचा जाता था.