मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हास्य कलाकार के आपत्तिजनक बोल की वीडियो में तलाश

हास्य कलाकार पर हिंदू देवी-देवताओं के आरोप में पिटाई और गिरफ्तारी के बाद इंदौर पुलिस वीडियो के उस विवादित हिस्से की तलाश में जुटी है, जिसके आधार पर शिकायत की गई है.

munawar
मुनव्वर फारूकी

By

Published : Jan 5, 2021, 8:18 AM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में आपत्तिजनक बोल के आरोप में गिरफ्तार किये गये कमेडियन मुनव्वर फारुखी ने आखिर क्या बोला था, इसकी तलाश में पुलिस जुटी है. पुलिस के हाथ एक वीडियो लगा है, जिसमें यह खोजा जा रहा है कि फारुखी ने कार्यक्रम में आखिर क्या बोला था.

नए साल के पहले दिन इंदौर के 56 दुकान इलाके में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने मुनव्वर फारुखी पहुंचा था, जिसमें स्थानीय विधायक मालिनी गौड़ का बेटा एकलव्य भी मौजूद था, वहां एकलव्य ने कार्यक्रम का विरोध किया था और आरोप लगाया था कि मुनव्वर ने हिंदू देवी-देवताओं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गोधराकांड को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस पर मुनव्वर और उसके चार साथियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

आखिर मुनव्वर ने क्या बोला था, इसकी खोज में पुलिस लगी है. पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायण चारीमिश्रा का कहना है कि पुलिस को मुनव्वर फारुखी का एक वीडियो मिला है, उसकी जांच की जा रही है.

एकलव्य सिंह गौड़ की शिकायत पर तुकोगंज थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 295-ए (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जान-बूझकर किए गए विद्वेषपूर्ण कार्य), धारा 269 (ऐसा लापरवाही भरा काम करना जिससे किसी जानलेवा बीमारी का संक्रमण फैलने का खतरा हो) और अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details