इंदौर।मध्यप्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल एमवाय के बाहर झमाझम बारिश के बीच एक मां-बाप अपने 4 बच्चों को कंबल ओढ़ाकर न जाने कहां चले गए. जब बच्चे देर रात तक ठंड में परेशान होते रहे तो राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर संयोगितागंज पुलिस पहुंची और बच्चों को अपने साथ थाने लेकर आई, इसके बाद बच्चों को गर्म कपड़े और चप्पल उपलब्ध करवाने के साथ ही उनका मेडिकल चेकअप भी करवाया. पुलिस ने अब इन बच्चों के माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है.
अस्पताल के बाहर बैठे बच्चों को ले गई पुलिस: एमवाय अस्पताल के बाहर देर रात बारिश, ठंड और सर्द हवाओं के बीच बच्चे कंबल में ठिठुर रहे थे, जिनमें से 2 बच्चियां काफी जोर से रो रही थीं. इसे देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर उप निरीक्षक शंकर लाल मीणा पहुंचे और बच्चों को बरामद कर थाने ले गए. बताया जा रहा है कि इनके मामा- पिता इन्हें यहां छोड़कर कहीं चले गये.