इंदौर।बड़े-बड़े मामलों में सुरक्षा के बाद इंदौर पुलिस अब थोड़ा रिलैक्स मूड में नजर आ रही है. नगर सुरक्षा समिति ने विजय नगर थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें शहर भर के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए. कार्यक्रम में खेल-कूद के अलावा गीत-संगीतों की भी महफिल जमी, जहां एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र और एडिशनल एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने सुरीले गीतों से सभी को रिलैक्स मूड़ में ला दिया.
भारी तनाव के बाद रिलैक्स मूड में आई इंदौर पुलिस, नगर सुरक्षा समिति ने रखा खेल-कूद कार्यक्रम - एडिशनल एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान
नगर सुरक्षा समिति ने विजय नगर थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें शहर भर के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए, जहां अयोध्या पर फैसले और क्रिकेट मैच में कड़ी सुरक्षा देने के बाद वो थोड़ा रिलैक्स मूड में नजर आए.
अपनी एसएसपी को गाते हुए देख एडिशनल एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने भी एक गीत गा कर जमकर वाह-वाही लूटी. बता दें अयोध्या फैसले को लेकर भी एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने सद्भावना बरकरार रखने के लिए गीत का सहारा लिया था.
पिछले काफी दिनों से इंदौर पुलिस शहर की सुरक्षा में तैनात थी, चाहे वो अयोध्या का फैसला हो या फिर मैच की सुरक्षा हो. दोनों ही मामलों में पुलिस दिन रात ड्यूटी पर तैनात रही और काफी तनाव में भी रही. ऐसे में नगर सुरक्षा समिति को दो दिवसीय खेल कूद सम्मेलन पुलिस में नई उर्जा देने वाला था.