इंदौर। अक्सर विवादों में रहने वाली फिल्म निर्माता-निदेशक एकता कपूर के खिलाफ उनकी विवादित वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स -2' को लेकर इंदौर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बता दें, अन्नपूर्णा थाना अंतर्गत साकेत नगर निवासी नीरज याग्निक और एक शख्स ने शिकायत करते हुए लिखित आवेदन दिया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए इंदौर में पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
बता दें, शिकायत में आरोप लगाए गए हैं कि हाल ही में एकता कपूर ने वेब सीरीज में भारतीय सेना पर टिप्पणी और अश्लील कंटेंट परोसने समेत कई बातों में धार्मिक भावनाएं आहत करने के दृश्य दिखाए हैं. लिहाजा पुलिस ने शिकायत के साथ मौजूद साक्ष्यों पर संज्ञान लेते हुए प्रोड्यूसर एकता कपूर, उनकी फिल्म कास्ट की पंखुड़ी राडीज्यूस, जेसीका खुराना और टीम मेंबर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है.