इंदौर।इंदौर में शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है. डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र क्रमांक 1 के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय व कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी की राऊ विधानसभा सीट के लिए खास रणनीति बनाई गई है. क्षेत्र क्रमांक एक काफी हॉट सीट बनी हुई है तो वहीं राऊ क्षेत्र भी काफी संवेदनशील क्षेत्र है. जिसके चलते इंदौर पुलिस ने इन सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. यहां अतिरिक्त बल यहां पर तैनात किया गया है.
बूथों की लाइव मॉनीटरिंग :क्षेत्र क्रमांक एक के कई बूथों की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी और इन सीटों पर डायरेक्ट निगाह वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रखी जाएगी. यदि इन बूथों पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी नजर आएगी तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी के माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. जोन क्रमांक 1 में अति संवेदनशील स्थान पर सीसीटीवी से लाइव निगरानी रखी जाएगी. इंदौर में तकरीबन 3 हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को विभिन्न जगहों पर तैनात किया गया है.