मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Crime News Indore : 50 लाख की चोरी के आरोपियों को लेने वारंट लेकर हैदराबाद पहुंची इंदौर पुलिस - हैदराबाद से पकड़ा था चोरों को

इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में कारोबारी के यहां पर 50 लाख की चोरी के मामले में आरोपियों को लेने के लिए इंदौर पुलिस हैदराबाद गई है. हैदराबाद की पुलिस इन दोनों चोरों को अपने साथ ले गई थी, क्योंकि इन्होंने वहां भी चोरी की थी. (Indore Police reached Hyderabad) (Accused of theft of 50 lakhs)

Accused of theft of 50 lakhs
आरोपियों को लेने वारंट लेकर हैदराबाद पहुंची इंदौर पुलिस

By

Published : Jul 15, 2022, 2:11 PM IST

इंदौर। शहर के एमआईजी क्षेत्र में 50 लाख की चोरी करने वाले दो आरोपियों को इंदौर पुलिस की मदद से हैदराबाद पुलिस ने कुछ दिन पहले पकड़ा था. दोनों अभी हैदराबाद की जेल में हैं. उनको लेने के लिए इंदौर पुलिस की टीम वारंट लेकर भेजी गई है.

हैदराबाद से पकड़ा था चोरों को :गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एमआईजी थाना क्षेत्र में साई संप्रदा अपार्टमेंट में व्यापारी स्वास्तिक अग्रवाल के फ्लैट में 50 लाख की चोरी हुई थी. मामले में इंदौर पुलिस ने फुटेज और टोल नाको से मिले फोटो के आधार पर गैंग को ट्रैस किया. उनकी लोकेशन हैदराबाद मिली. इस पर इंदौर पुलिस की टीम वहां पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपियों को पकड़ा था.

Crime News Indore : बदमाशों ने फैलाई दहशत, देर रात राहगीरों से मारपीट

दोनों आरोपी जेल में हैं :इन लोगों ने हैदराबाद और भोपाल में भी चोरी करना कबूल किया है. इसके चलते हैदराबाद पुलिस ने रिमांड पर लिया है. रिमांड खत्म होने के बाद आरोपी मोहम्मद शरीफ और नसीम निवासी हैदराबाद जेल में हैं. एडीसीपी राजेश व्यास ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल से रिमांड पर लेने के लिए इंदौर पुलिस की टीम वारंट लेकर हैदराबाद भेजी गई है. एक-दो दिन में पुलिस आरोपियों को लेकर इंदौर पहुंच जाएगी. ज्ञात रहे कि आरोपी कार से इंदौर आए थे और मोबाइल का उपयोग नहीं करते थे. ये लोग वॉकी टॉकी से आपस में बात करते थे. इनके पास से वॉकी टॉकी भी जब्त किया गया है. पुलिस से बचने के लिए चोरी के दौरान ये वाकी टाकी का उपयोग करते थे. (Indore Police reached Hyderabad) (Accused of theft of 50 lakhs)

ABOUT THE AUTHOR

...view details