मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Massage Parlor मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी, तीन युवतियों सहित चार गिरफ्तार - पार्लर संचालक फरार

इंदौर में लगातार मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा संचालित हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर की भंवरकुआं पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई कर तीन युवतियों व एक युवक को गिरफ्तार किया है. अन्य लोग पुलिस की दबिश के दौरान वहां से फरार हो गए, जिन्हें पुलिस लगातार तलाशने में जुटी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Indore massage parlor, Indore police raid, call girl massage parlor, Arrest three girls

Indore massage parlor police raid
मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी

By

Published : Sep 17, 2022, 3:13 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 4:11 PM IST

इंदौर। इंदौर के भंवर कुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया को लगातार क्षेत्र में मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना मिल रही थी. भंवरकुआं पुलिस ने क्षेत्र में ही मौजूद एक मसाज पार्लर पर दबिश दी और इस दौरान वहां पर तीन युवतियां और एक युवक अनैतिक गतिविधियों को संचालित करते हुए मिले. इसके बाद पुलिस ने तीनों युवतियां और एक युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू की. मसाज पार्लर में एक युवक और एक युवती एक कमरे में आपत्तिजनक अवस्था में मिले.

पार्लर संचालक फरार : वहीं दबिश के दौरान मसाज पार्लर का संचालक विजय कुमार फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. मुख्य आरोपी विजय परमार की तलाश की जा रही है. जानकारी सामने आई कि किसी व्यक्ति को युवती चाहिए रहती थी तो व्हाट्सएप के माध्यम से संबंधित युवती का फोटो बता दिया जाता था और रुपये तय हो जाने के बाद संबंधित युवक यहां पर आता था. उसके बाद उसे विभिन्न तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती थी.

स्पा सेंटरों की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस को देखकर उड़ गए होश

युवतियों के मोबाइल में मिली जानकारियां : पकड़ी गईं युवतियों के मोबाइल फोन को जब पुलिस ने खंगाला तो उसमें कई लड़कियों के फोटो मिले. लड़कियों को व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया के सहारे ग्राहकों तक पहुंचाया जाता था. ग्राहकों को अड्डे तक भी बुलाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने युवतियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं. Indore massage parlor, Indore police raid, call girl massage parlor

Last Updated : Sep 17, 2022, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details