इंदौर। इंदौर के भंवर कुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया को लगातार क्षेत्र में मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना मिल रही थी. भंवरकुआं पुलिस ने क्षेत्र में ही मौजूद एक मसाज पार्लर पर दबिश दी और इस दौरान वहां पर तीन युवतियां और एक युवक अनैतिक गतिविधियों को संचालित करते हुए मिले. इसके बाद पुलिस ने तीनों युवतियां और एक युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू की. मसाज पार्लर में एक युवक और एक युवती एक कमरे में आपत्तिजनक अवस्था में मिले.
पार्लर संचालक फरार : वहीं दबिश के दौरान मसाज पार्लर का संचालक विजय कुमार फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. मुख्य आरोपी विजय परमार की तलाश की जा रही है. जानकारी सामने आई कि किसी व्यक्ति को युवती चाहिए रहती थी तो व्हाट्सएप के माध्यम से संबंधित युवती का फोटो बता दिया जाता था और रुपये तय हो जाने के बाद संबंधित युवक यहां पर आता था. उसके बाद उसे विभिन्न तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती थी.