इंदौर।मोस्ट वांटेट जीतू सोनी से इंदौर पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. 15 दिनों से पुलिस जीतू सोनी से पूछताछ जारी है. इस दौरान वो पुलिस से कई तरह की बातों का जिक्र भी कर रहा है. इंदौर में 64 से ज्यादा मामलों में जीतू सोनी के खिलाफ केस दर्ज हैं, ज्यादातर मामलों में पुलिस ने पूछताछ कर चुकी है. अभी कुछ मामलों में पूछताछ होना बाकी है.
जीतू सोनी से इंदौर पुलिस कर रही पूछताछ, हो सकते हैं कई खुलासे - more than 64 cases filed against Jeetu Soni
मोस्ट वांटेट जीतू सोनी से इंदौर पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. सोनी के खिलाफ 64 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से ज्यादातर मामलों में पूछताछ पूरी हो चुकी है, वहीं कुछ मामलों में पूछताछ होना अभी बाकी है.
इंदौर डीआईजी
जानकारी के अनुसार, जीतू सोनी को अब लसूडिया पुलिस ने पूछताछ में ले लिया है. जिससे लगातार आला अधिकारी पूछताछ में जुटे हुए हैं. जीतू सोनी अब पुलिस के पूछताछ में सहयोग कर रहा है. पिछले कुछ दिनों से पुलिस के पूछताछ के दौरान वो रौब दिखा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरु कर दी. फिलहाल उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा, अन्य थानों से रिमांड मांगी जा सकती है.
Last Updated : Jul 18, 2020, 2:21 PM IST