इंदौर।मंगलवार को इंदौर पुलिस की जनसुनवाई में धर्मांतरण से संबंधित एक मामला पहुंचा. पीड़िता ने एक व्यक्ति पर धर्मांतरण सहित एससी-एसटी के तहत प्रकरण दर्ज करवाने की मांग करते हुए शिकायत की है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अक्षय नाम के आरोपी ने उस से मुलाकात की जिसने अपना नाम एलेग्जेंडर बताया था. पूर्व में अक्षय उर्फ एलेग्जेंडर ने कोलकाता की रहने वाली एक अन्य लड़की से धर्म परिवर्तन कर शादी की थी और वह पीड़िता को भी धर्म परिवर्तन कर शादी करने के लिए विवश कर रहा था. मामले में संबंधित अधिकारियों ने लसूड़िया पुलिस को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
हाईप्रोफाइल मामला: मामला काफी हाईप्रोफाइल बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार धर्म परिवर्तन के मामले में कोलकाता की रहने वाली लड़की की शिकायत पर आरोपी अक्षय के खिलाफ 376 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज है. पीड़िता की शिकायत पर भी इंदौर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अभी पूरे मामले में जांच चल रही है.