मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंगेतर का कर्ज चुकाने के लिए बना हत्यारा, पैसे के लिए वृद्ध का घोंटा गला - Old woman's murder indore

अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरोपी दीपक ने लूट की नीयत से महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी थी.

गला घोंटकर की थी महिला की हत्या

By

Published : Oct 16, 2019, 7:51 PM IST

इन्दौर। बीते शनिवार को अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार वृद्ध महिला की हत्या लूट की नीयत से घर के सामने रहने वाले दीपक गंगवानी ने गला घोंटकर की थी. हालांकि, पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने दस हजार का इनाम भी घोषित किया है.

गला घोंटकर की थी महिला की हत्या

अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में वृद्ध महिला प्रेमा झमटानी की लूट की नीयत से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस इस मामले में अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं, दीपेश गंगवानी हत्या के बाद से ही फरार है. जिस पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया है.

पुलिस का कहना है कि दीपेश ने अपनी मंगेतर से 60 हजार रुपए उधार लिया था, लेकिन वह पैसे नहीं चुका पा रहा था, जबकि उसकी मंगेतर ने पैसे नहीं चुकाने पर शादी तोड़ने की धमकी दे डाली थी. इस बात से परेशान दीपेश ने घर के सामने रहने वाली महिला प्रेमा को निशाना बनाते हुए लूट की नीयत से उसकी हत्या कर दी.

फिलहाल इस हत्याकांड को लेकर पुलिस की निगाहें दीपेश गंगवानी पर ही टिकी हैं, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर प्रदेश के कई जिलों में भेजी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details