इन्दौर। बीते शनिवार को अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार वृद्ध महिला की हत्या लूट की नीयत से घर के सामने रहने वाले दीपक गंगवानी ने गला घोंटकर की थी. हालांकि, पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने दस हजार का इनाम भी घोषित किया है.
अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में वृद्ध महिला प्रेमा झमटानी की लूट की नीयत से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस इस मामले में अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं, दीपेश गंगवानी हत्या के बाद से ही फरार है. जिस पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया है.