इंदौर। शहर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के मां शारदा नगर में 11 वर्षीय बच्ची की 315 बोर की बंदूक से गोली लगने के कारण मौत हो गई थी. पुलिस विभिन्न तरह से जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कर रही है. वहीं पुलिस ने अभी तक क्षेत्र के तकरीबन 30 से अधिक हथियार मालिकों को बुलाकर जांच की है.
गरबा पांडाल में हुआ था हादसा :गरबा पांडाल में अपने परिजनों के साथ बैठी माही की गोली लगने से मौत हो गई थी. इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ा और पूरा मामला भोपाल तक भी गया. अधिकारियों ने इस पूरे मामले में आनन-फानन में गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. 8 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले में तकरीबन फॉरेंसिक विभाग के अधिकारियों की भी मदद ली जा रही है.