मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फरार भूमाफियाओं के खिलाफ इंदौर क्राइम ब्रांच ने जारी किया लुकआउट नोटिस - फरार भू-माफिया के खिलाफ फरार भू-माफिया के खिलाफ

इंदौर पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए शहर से फरार चल रहे भू-माफिया के खिलाफ इंदौर पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही जांच एजेंसियां जीतू सोनी को पकड़ने के लिए बांग्लादेश, नेपाल सहित अन्य जगहों पर दबिश दे सकती है.

Indore police issued look out notice against land mafia
इंदौर क्राइम ब्रांच ने जारी किया लुकआउट नोटिस

By

Published : Mar 2, 2020, 1:25 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 3:27 PM IST

इंदौर। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशों के बाद इंदौर पुलिस ने कई कुख्यात भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया था और उन पर केस भी दर्ज किए थे. केस दर्ज होते ही भू-माफिया इंदौर से फरार हो गए. उसके बाद से पुलिस ने इनके कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन भूमाफिया पुलिस की कार्रवाई से बचते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है.

इंदौर क्राइम ब्रांच ने जारी किया लुकआउट नोटिस

इंदौर पुलिस भूमाफियाओं पर नकेल कस रही है. भूमाफिया चंपू अजमेरा, चिराग शाह, नीलेश अजमेरा, अरुण डागरिया, निखिल कोठारी और उसकी पत्नी सहित जीतू सोनी के खिलाफ इंदौर पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया हुआ है.

इंदौर एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि इंदौर के जितने भी भू-माफिया रहे हैं, उनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. उसी कवायद में जो भी अभी तक फरार हैं, उनके लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. अगर वे शहर या देश छोड़ने की कोशिश करेंगे, तो उनकी घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

इसके साथ ही जांच एजेंसियां एसटीएफ और एटीएस जीतू सोनी के विभिन्न ठिकानों के अलावा उसके नेपाल और बांग्लादेश के सूत्रों को भी खंगाल रही है. जांच एजेंसियां जीतू सोनी को पकड़ने के लिए बांग्लादेश, नेपाल सहित अन्य जगह पर दबिश दे सकती है.

बता दें कि भूमाफिया जीतू सोनी पर इंदौर पुलिस ने 57 से अधिक केस दर्ज किए हैं. उसकी तलाश में इंदौर पुलिस कई ठिकानों पर दबिश भी दे चुकी है. वहीं इंदौर पुलिस उसकी तलाश में महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल सहित देश के अलग-अलग प्रदेशों में सर्चिंग अभियान चला चुकी है, लेकिन जीतू सोनी लगातार फरार चल रहा है. जीतू सोनी पर दर्ज अपराधों को देखते हुए एसटीएफ और एटीएस भी जांच में जुट चुकी है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details