इंदौर।विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों ड्रग्स तस्कर आंटी व उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 आरोपियों को कई आरोपियों की निशानदेही पर एक के बाद एक गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं पुलिस अब इस मामले में आंटी के बैंक खातों की भी जानकारी खंगाल रही है. आंटी के बेटे यश की भी पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई है. पुलिस को आंटी के साथ उसके बेटे यश के भी बैंक अकाउंट की जानकारी मिली है. जहां पुलिस उसके भी बैंक अकाउंट खंगालने की बात कर रही है.
ड्रग्स वाली आंटी उर्फ प्रीति जैन के 5 बैंक खाते भी पुलिस को पता चले हैं. जिनमें से तीन आईसीआईसी बैंक में और 1 केनरा बैंक व एक आरएलबी बैंक में है. इन सभी के 10 सालों के रिकॉर्ड पुलिस ने बैंक से मांगे हैं. आंटी के फरार बेटे यश के 4 बैंक खातों की जानकारी भी पुलिस को मिली है. तो वहीं जिस बंगले में आंटी रहती थी, उसके बारे में पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पिछले दिनों पुलिस आंटी के बंगले के दस्तावेज खंगालने के लिए रजिस्टर ऑफिस पहुंची थी, लेकिन अभी किसी तरह की कोई जानकारी आंटी के बंगले की पुलिस नहीं मिली है.
फिलहाल प्रारंभिक तौर पर उसे रिटायर्ड अधिकारी का ही बंगला बताया जा रहा है. बता दें रिटायर्ड अधिकारी ने आंटी को बंगला किराए पर दिया था. पुलिस आंटी के आर्थिक स्रोतों की भी लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है. जल्द ही पूरे मामले में कई तरह के खुलासे कर सकती है.
दिल्ली ,मुबई ,राजस्थान सहित गोवा में भी आंटी के कांटेक्ट
आंटी से विजयनगर पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. इस दौरान पूछताछ में आंटी ने कई बड़े खुलासे किए हैं. पुलिस अब आगे की पूछताछ के लिए टीम बनाकर दिल्ली रवाना की गई है. जिसके बाद यह टीम मुंबई और गोवा भी जाएगी, क्योंकि सीधा कनेक्शन ड्रग्स से जुड़ा हुआ है. पूछताछ में आंटी ने बताया है कि यही के ड्रग पेडलर से उसे एमडी, कोकेन, ब्राउन और शुगर तक मिलती थी.
साथ ही इंटरनेशनल ड्रग पेडलर से भी आंटी के कनेक्शन सामने आए हैं. जिसमें नाइजीरियन पेडलर और रशियन सेक्स वर्कर जिनसे आंटी को बहुत आसानी से ड्रग्स मिल जाया करता था. इससे साफ जाहिर होता है कि आंटी के ना केवल इंडिया में बल्कि इंटरनेशनल कनेक्शन भी हैं. जिससे ड्रग्स को सीधे मिनी मुंबई इंदौर लाया जा रहा था, वहीं आंटी के गोवा में भी बड़े-बड़े पब में मेम्बरशिप मिली है, जहां उसकी सीधी इंट्री थी. यहां से भी ड्रग पेडलर कनेक्शन जांच में सामने आ सकते हैं. फिलहाल नेटवर्क को तोड़ने के लिए टीमें मुंबई, गोवा दिल्ली के साथ ही राजस्थान में भी डेरा डाले हुए हैं, जिससे ड्रग्स कनेक्शन को तोड़ा जा सके.
सागर जैन सहित अन्य आरोपियों की बिल्डिंग पर चेलगे बुलडोज़र
मामले में विजयनगर पुलिस ने सागर जैन सहित 7 आरोपियों को पूर्व में पकड़ा था. जिनमें से सागर मुख्य आरोपी था, वहीं सोहन विकिपीडिया नी व अन्य आरोपी शामिल थे. पुलिस इन सभी की संपत्तियों के बारे में जानकारी जुटा रही है. आने वाले दिनों में इंदौर नगर निगम व जिला प्रशासन के साथ योजना बनाकर पुलिस सागर जैन सहित अन्य आरोपियों के घरों पर अतिक्रमण की कार्रवाई भी कर सकती है. इंदौर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भी ड्रग तस्करों की लगातार पुलिस के द्वारा जानकारी निकाली जा रही है. इन्हें ड्रग्स कौन सप्लाई करता था, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है, संभावना है कि कि आने वाले समय में एक बड़ी कार्रवाई इंदौर पुलिस द्वारा की जा सकती है.