मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर पुलिस की सराहनीय पहल, गरीबों को खाने के साथ जूते-चप्पल भी बांट रही पुलिस

By

Published : May 9, 2020, 12:04 AM IST

Updated : May 9, 2020, 10:29 AM IST

मध्यप्रदेश में मजदूरों के पलायन के दौरान कई तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीरें इंदौर से भी सामने आई हैं, जहां पर राह चलते मजदूरों के लिए पुलिस ने भोजन का इंतजाम तो किया ही साथ ही उनके पैरों में चप्पल पहनाने के इंतजाम भी पुलिस ने चालू किए, जिससे कि गर्मी में नंगे पैर चलने वाले मजदूरों को राहत मिल सके.

Rau Police of Indore is helping migrant laborers with food and footwears in indore
राह चलते प्रवासी मजदूरों की मदद कर रही इंदौर पुलिस

इंदौर। कोरोना वायरस के चलते लागू हुए लॉकडाउन के कारण भारत के कई हिस्सों में प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. आवागमन की सुविधा बंद होने के कारण मजदूर पैदल चलने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में भीषण गर्मी में भी कई मजदूर नंगे पैर कई किलोमीटर तक चल रहे हैं. इसी परेशानी को देखते हुए कई समाजसेवी और शासन सहित कई लोग इनकी सहायता कर रहे हैं. एक ऐसे ही समाजसेवी के रूप में इंदौर राउ थाने का पूरा स्टाफ और थाना प्रभारी उन गरीब मजदूरों के लिए खड़ा नजर आया.

राउ थाने से लगे हुए हाइवे से कई किलोमीटर प्रवासी मजदूर पैदल चलकर तय कर रहे हैं. जिनके लिए राऊ थाना प्रभारी ने पैरों में चप्पल जूते और पानी सहित भोजन की व्यवस्था की है, तो वहीं गर्भवती महिलाओं को छोटे बच्चों को पर्याप्त वाहनों में बैठाकर कुछ किलोमीटर दूर तक छुड़वाया भी गया है. राउ थाने ने यह पूरी समाज सेवा अपने वेतन में से पैसे देकर की है, जिससे की पुलिस विभाग का एक नया चेहरा सामने आया है. इंदौर के बायपास पर इस तरह की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं जिसमें की कई मजदूर सिर पर बोझ उठाए पैदल चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Last Updated : May 9, 2020, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details