मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निजामुद्दीन की मरकज के बाद देश में हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस - जमातदारों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद

निजामुद्दीन के जमातदारों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे देश में हड़कम्प मचा हुआ है, जिसके बाद इंदौर आईजी ने एक सूची के अनुसार अधिकारियों को जमातदारों के तलाश के लिए निर्देशित किया है.

Indore police in search of Nizamuddin zamatdar
निजामुद्दीन की जमात के बाद देश में हड़कम्प

By

Published : Apr 1, 2020, 7:34 PM IST

इंदौर।निजामुद्दीन मरकज में मिले कोरोना संक्रमण के मरीजों को लेकर लगातार केंद्र सरकार के साथ प्रदेश सरकार भी अलर्ट पर है, जिसके बाद निजामुद्दीन मरकज से जितने भी जमाती निकले उन सभी की जांच पड़ताल की जा रही है और जो लोग देश के अलग अलग राज्यों में पहुंचे हैं उसकी भी तलाश की जा रही है. इस संबंध में इंदौर आईजी को एक सूची मिली है, जिसमें जमात में गए लोगों के नाम हैं.

निजामुद्दीन की जमात के बाद देश में हड़कम्प

पूरे मामले में इंदौर आईजी विवेक शर्मा ने कहा की जमाती मध्यप्रदेश के अलग अलग शहरों में गए हुए हैं, जिनकी तलाश के लिए सभी जिलों की पुलिस को निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में मिले कोरोना संक्रमण के मरीज मिलने के बाद पूरे देश में हड़कम्प मचा हुआ है. कई राज्यों में मरने वालों में मरकज में गए लोग शामिल हैं. इसी कारण सरकार जमातियों की तलाश कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details