इंदौर। क्रिकेट सट्टे का धंधा मंदा पढ़ने के बाद दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़ा अंतरराष्ट्रीय बुकी अनिल जय सिंघानी शराब तस्करी के धंधे में उतर आया है. हरियाणा से धार, झाबुआ, अलीराजपुर के रास्ते अवैध शराब गुजरात और महाराष्ट्र पहुंचाने के मामले में इसकी भूमिका सामने आई है. धामनोद पुलिस ने जनवरी में लगभग पचास लाख रुपए की शराब से भरा ट्रक जब्त किया है. आरोपियों में एक अनिल जय सिंघानी फरार है, जिसकी तलाश गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, असम के साथ अब मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस भी कर रही है.
पांच राज्यों की पुलिस कर रही है तलाश
आरोपी अंतरराष्ट्रीय बुकी अनिल जय सिंघानी को इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने अपने चार्ज शीट में तस्करी में शामिल होने और साजिश रचने का आरोपी बनाया है. बताया जा रहा है कि शराब पकड़ने के बाद पुलिस ने आरोपी की कॉल डिटेल खंगाली तो खुलासा हुआ कि अनिल गिरफ्तार हुए बाकी आरोपियों के लगातार संपर्क में रहा है. इसके बाद पुख्ता हुआ कि वह अवैध शराब के नेटवर्क से जुड़ा है और इस जोन में भी उसकी गतिविधियां चल रहीं है.