इंदौर। शहर की पुलिस के लिए आने वाला समय किसी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि आने वाले दिनों में अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला आ सकता है. इसी के साथ टेस्ट मैच शुरू हो रहा है और प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी एक दिन दौरे पर इंदौर में रहेंगे. इंदौर पुलिस ने आज इन सभी कार्यक्रमों को लेकर बैठक रखी, जिसमें आला अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
इंदौर पुलिस की बैठक, राम मंदिर पर आने वाले फैसले, टेस्ट मैच और CM सुरक्षा पर हुई चर्चा
इंदौर पुलिस ने राम मंदिर पर आने वाले फैसले, टेस्ट मैच और सीएम के दौरे के चलते बैठक रखी. बैठक में आला अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
बैठक में एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र, दोनों एसपी के साथ ही एडिशनल एसपी, सीएसपी और सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे. एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने सभी अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं. वहीं शहर के जो भी सेंसेटिव एरिया हैं, उन पर विशेष निगरानी रखने की बात कही है. ईद के त्योहार को देखते हुए चंदन नगर, खजराना और अन्य संवेदनशील जगहों पर विशेष पुलिस बल तैनात रहेगा. वहीं एसएसपी ने भोपाल मुख्यालय से एक हजार अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है. कुछ जगहों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी रखी जाएगी.
इन्हीं कार्यक्रमों को देखते हुए इंदौर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने पिछले दिनों एक आदेश निकालते हुए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं. वहीं अतिरिक्त बल की मांग भी की गई है.