इंदौर।इंदौर पुलिस ने कोरोना काल में बुजुर्गों की समस्या के समाधान के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. इस पहल के माध्यम से इंदौर पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिस पर सीनियर सिटीजन किसी भी तरह की समस्या के लिए वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अधिकारियों से रूबरू हो सकते हैं. वही अधिकारी भी बकायदा वीडियो कॉलिंग के माध्यम से सीनियर सिटीजन की समस्या को सुनते हैं और उनका समाधान करते हैं.
इंदौर पुलिस एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. इस पहल के जरिए इंदौर पुलिस ऐसे बुजुर्गों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. जिनको काफी समस्याओं से अवगत होना पड़ रहा है. इसके लिए इंदौर पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस व्हाट्सएप नंबर 70908 498 के जरिए पुलिस अधिकारी बुजुर्गों की मदद बिना किसी हिचक के करते नजर आ रहे हैं.
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुजुर्गों और बच्चों को लेकर कई तरह की दिशा निर्देश दिए थे, इसी को ध्यान में रखते हुए इंदौर पुलिस ने बुजुर्गों की मदद के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है ताकि इसके माध्यम से बुजुर्गों की मदद की जा सके. पेरशान बुजुर्ग इस हेल्पलाइन पर फोन लगाकर अपनी विभिन्न तरह के समस्याओं का समाधान करवा सकते है. पुलिस द्वारा बुजुर्गों की दवाइयों की समस्या का भी समाधान किया है. इंदौर पुलिस ने ऐसे बुजुर्गों तक दवाइयां भी पहुंचाई है. वहीं हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से पुलिस अब उन समस्याओं को आसानी से दूर करती हुई नजर आ रही है. जिनमें कई दिन लग जाते थे. इसमें इस हेल्पलाइन के माध्यम से बुजुर्गों को अधिक फायदा पहुंच रहा है, जो केवल घर में ही रहते हैं और आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. फिलहाल इन्हीं कारणों से इंदौर पुलिस की छवि उभरती हुई नजर आ रही है.
जिस तरह से इंदौर पुलिस ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से सीनियर सिटीजन की समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, इसका जमकर उपयोग भी सीनियर सिटीजन कर रहे हैं. वही इंदौर पुलिस की इस पहल की सराहना भी जमकर हो रही है.