मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भू माफिया चंपू अजमेरा के साथी रजत बोहरा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 100 से अधिक मामलों में था फरार

इंदौर पुलिस ने भू माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए भूमाफिया चंपू अजमेरा के मैनेजर रजत बोहरा को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुछताछ में जुटी हुई है.

indore-police-has-taken-action-against-land-mafias
भू माफिया को किया पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 4, 2020, 9:37 PM IST

इंदौर।शहर में पुलिस लगातार भू माफियाओं पर अपना शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने फरार भू-माफिया चंपू अजमेरा के मैनेजर रजत बोहरा को गिरफ्तार किया है. बता दें चंपू अजमेरा का मैनेजर रजत बोहरा ने तकरीबन 100 से अधिक प्लाटों की हेराफेरी की है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काफी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ऑपरेशन क्लीन के तहत इंदौर पुलिस ने पिछले दिनों कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी. उस कार्रवाई के तहत इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने चंपू अजमेरा के कई साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. वहीं चंपू अजमेरा की एक कंपनी के मैनेजर रजत बोहरा को भी आरोपी बनाया था. लेकिन प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही रजत बोहरा पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था.

बता दें रजत बोहरा ने इंदौर के ललिया थाना क्षेत्र के कई लोगों को फर्जी तरीके से 100 से अधिक प्लाट बेच दिए थे और उसी के तहत पुलिस ने रजत बोहरा पर भी प्रकरण दर्ज किया था. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी क्षेत्र में ही घूम रहा है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा. इसके साथ ही कई और मामले का खुलासा होने की बात कही जा रही है.

ये है पूरा मामला-

बता दें तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में भूमाफिया चंपू अजमेरा ने अपनी पत्नी योगिता अजमेरा के साथ एक कॉलोनी काटी थी और उस कॉलोनी में फर्जी तरीके से प्लाटों को बेच दिया था. जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत वहां के पीड़ितों ने तेजाजी नगर थाने के साथ ही अन्य अधिकारियों को की थी. जब आला अधिकारियों के पास पूरा मामला आया तो उन्होंने जांच पड़ताल कर पूरे मामले में आरोपी चंपू अजमेरा उसकी पत्नी योगिता अजमेरा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया.

प्रकरण दर्ज होने बाद से जहां आरोपी चंपू अजमेरा फरार हो गया वहीं योगिता अजमेरा को लसूड़िया पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य मामलों में पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जब पुलिस को इस बारे में जानकारी लगी तो जेल में बंद योगिता अजमेरा को पूछताछ के लिए तेजाजी नगर थाने लेकर पहुंची और उसे विभिन्न मामलों में पूछताछ की वहीं जिस कॉलोनी में प्लाटों की हेराफेरी हुई थी. उससे संबंधित दस्तावेज भी योगिता अजमेरा से पुलिस ने जब्त किए. कई और मामलों में भी आरोपी योगिता अजमेरा से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details