इंदौर।शहर में पुलिस लगातार भू माफियाओं पर अपना शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने फरार भू-माफिया चंपू अजमेरा के मैनेजर रजत बोहरा को गिरफ्तार किया है. बता दें चंपू अजमेरा का मैनेजर रजत बोहरा ने तकरीबन 100 से अधिक प्लाटों की हेराफेरी की है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काफी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ऑपरेशन क्लीन के तहत इंदौर पुलिस ने पिछले दिनों कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी. उस कार्रवाई के तहत इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने चंपू अजमेरा के कई साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. वहीं चंपू अजमेरा की एक कंपनी के मैनेजर रजत बोहरा को भी आरोपी बनाया था. लेकिन प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही रजत बोहरा पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था.
बता दें रजत बोहरा ने इंदौर के ललिया थाना क्षेत्र के कई लोगों को फर्जी तरीके से 100 से अधिक प्लाट बेच दिए थे और उसी के तहत पुलिस ने रजत बोहरा पर भी प्रकरण दर्ज किया था. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी क्षेत्र में ही घूम रहा है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा. इसके साथ ही कई और मामले का खुलासा होने की बात कही जा रही है.