इंदौर। सीएम कमलनाथ के निर्देश के बाद इंदौर पुलिस ने भू माफिया पर कार्रवाई के लिए सख्त हो गई है. शहर की पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाकर अब तक 12 से ज्यादा भू माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनको अपनी गिरफ्त में लिया है. वहीं शहर के नामी भू माफियाओं में हेमंत यादव बब्बू, शिवनारायण अग्रवाल, मोहम्मद इस्माइल और मोहम्मद मुस्ताक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
भू-माफिया के खिलाफ प्रशासन सख्त, 12 से ज्यादा जगहों पर की गई कार्रवाई - इंदौर पुलिस
सीएम कमलनाथ के निर्देश के बाद इंदौर पुलिस ने भू माफियाओं के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू कर दिया है. जिसमें अभी तक 12 से ज्यादा भू माफियाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पुलिस की माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई
मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने सभी आला अधिकारियों और प्रमुख सचिव के साथ भू माफियाओं के खिलाफ एक अहम बैठक की थी. बैठक में सीएम ने सभी अधिकारियों को अपने जिलों में भू माफियाओं के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद से ही शहर की पुलिस ने भू माफियाओं के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाकर भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू की है. वहीं पुलिस सभी शहर के भू माफियाओं की लिस्ट तैयार कर उन पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.