मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुलासा: हवाले से जुड़े पैसों को लोगों के बैंक अकाउंट में करते थे ट्रांसफर - हवाला का पैसा

हवाले में पकड़े गए 82 लाख रुपये की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी ब्लैक मनी को योजनाबंद तरीके से वाइट करते थे.

Vijayanagar Police Station
विजयनगर पुलिस थाना

By

Published : Feb 21, 2021, 12:44 PM IST

इंदौर।इंदौर के विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों वाहन चेकिंग के दौरान 82 लाख रुपए के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने 82 लाख रुपए की गुत्थी सुलझा ली है और अब संबंधित विभागों को भी पूरे मामले की सूचना दी है.

ब्लैक मनी को किया जा रहा था वाइट

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह लव-कुश उर्फ ओम प्रकाश नामक व्यक्ति के कहने पर ही इन पैसों को निकाल कर उसके पास पहुंचाने वाले थे. वहीं यह पूरा मामला लव कुश उर्फ ओम प्रकाश के द्वारा ही संचालित किया जाता है. लव कुश उर्फ ओम प्रकाश कई लोगों से अपने खातों में बड़ी रकम ट्रांसफर करवा लेता है और फिर उन्हें विभिन्न लोगों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है और फिर सभी लोग एक साथ उन बैंक अकाउंट से पैसा निकाल कर इकट्ठा कर लेते हैं. लव कुश इन नकद रुपयों को संबंधित व्यक्ति तक पहुंचा देता है. यानी कि प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई है कि ब्लेकमनी विभिन्न बैंक अकाउंट में डालकर वाइट मनी में कन्वर्ट किया जा रहा है.

'मिनी मुंबई' में हवाला से जुड़े आरोपियों से 82 लाख रुपए बरामद


मनी लॉन्ड्रीग पैसा होने की आशंका

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस को यह हवाला का पैसा नहीं मनी लॉन्ड्रीग का पैसा नजर आ रहा है. इसके संबंध में अन्य विभाग जिसमें ईडी और इनकम टैक्स विभाग शामिल है. उनके साथ पत्राचार किया जाएगा और पूरे मामले की सूचना उनको दी जाएगी फिलहाल में इस पूरे मामले में पुलिस ने दीपक ,सुनील और उनके ड्राइवर लालचंद को गिरफ्तार किया है.

हाटपिपल्या और खातेगांव के व्यापारी करते हैं इस तरह के काम

वहीं पूछताछ में पुलिस को यह तथ्य भी मिले हैं कि हाटपिपलिया और खातेगांव के व्यापारी इस तरह के काम करते हैं वह विभिन्न लोगों के ब्लैक मनी को अपने अकाउंट में डलवा कर अलग-अलग अकाउंट के माध्यम से पैसे को एक नंबर में कन्वर्ट कर देते हैं और फिर सभी पैसों को विभिन्न अकाउंट पर कमीशन काटकर निकाल लेते थे और नगद रुपया संबंधित व्यक्ति तक पहुंचा देते थे. फिलहाल हाटपिपलिया और खातेगांव के कुछ व्यापारियों को भी पुलिस ने चिन्हित किया है. जिन पर आने वाले समय में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details