इंदौर।इंदौर के विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों वाहन चेकिंग के दौरान 82 लाख रुपए के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने 82 लाख रुपए की गुत्थी सुलझा ली है और अब संबंधित विभागों को भी पूरे मामले की सूचना दी है.
ब्लैक मनी को किया जा रहा था वाइट
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह लव-कुश उर्फ ओम प्रकाश नामक व्यक्ति के कहने पर ही इन पैसों को निकाल कर उसके पास पहुंचाने वाले थे. वहीं यह पूरा मामला लव कुश उर्फ ओम प्रकाश के द्वारा ही संचालित किया जाता है. लव कुश उर्फ ओम प्रकाश कई लोगों से अपने खातों में बड़ी रकम ट्रांसफर करवा लेता है और फिर उन्हें विभिन्न लोगों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है और फिर सभी लोग एक साथ उन बैंक अकाउंट से पैसा निकाल कर इकट्ठा कर लेते हैं. लव कुश इन नकद रुपयों को संबंधित व्यक्ति तक पहुंचा देता है. यानी कि प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई है कि ब्लेकमनी विभिन्न बैंक अकाउंट में डालकर वाइट मनी में कन्वर्ट किया जा रहा है.
'मिनी मुंबई' में हवाला से जुड़े आरोपियों से 82 लाख रुपए बरामद