इंदौर। फर्जी एडवाइजरी फर्म के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामलों में अब इंदौर पुलिस सख्त नजर आ रही है. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने फर्जी एडवाइजरी कंपनी के संचालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पिछले दिनों इंदौर पुलिस ने कई फर्जी एडवाइजरी फर्म पर छापेमारी की थी. इस दौरान कई लोग गिरफ्तार किए गए थे, जबकि कई लोग फरार हो गए थे. आरोपी मोहित उन्हीं में से एक था. आरोपी मोहित मंगलानी पर 50 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है.
सतना से गिरफ्तार हुआ आरोपी
इंदौर की विजयनगर पुलिस ने वेल डीड नाम की फर्जी एडवाइजरी कंपनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. प्रकरण दर्ज होते ही वेल डीड कंपनी का संचालक मोहित मंगलानी फरार हो गया था. पुलिस को जानकारी मिली थी कि मोहित मंगलानी सतना में फरारी काट रहा है. इसके बाद विजय नगर पुलिस की एक टीम आरोपी को गिरफ्तार करने सतना गई थी. पुलिस ने आरोपी को सतना से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
कई लोगों को निशाना बना चुका है आरोपी
पुलिस ने जब मोहित मंगलानी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया, तो कई लोग पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे. बताया जा रहा है कि सैकड़ों लोग मोहित मंगलानी के खिलाफ अलग-अलग तरह की ठगी की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे थे. उन्हीं शिकायतों के आधार पर पुलिस को अनुमान है कि आरोपी ने 50 करोड़ से अधिक की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.
15 प्रतिशत रिटर्न का दिया लालच