मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

50 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, 15% रिटर्न का लालच दिखाकर लेता था पैसा - cyber fraud

इंदौर पुलिस ने 50 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपी और फर्जी एडवाइजरी फर्म का संचालन करने वाले मोहित मंगलानी को गिरफ्तार किया है. आरोपी शेयर मार्केट से हर महीने 15 फीसदी रिटर्न दिलवाने का झांसा देकर लोगों से पैसे लेता था.

50 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार
50 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 3, 2021, 6:51 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 7:05 PM IST

इंदौर। फर्जी एडवाइजरी फर्म के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामलों में अब इंदौर पुलिस सख्त नजर आ रही है. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने फर्जी एडवाइजरी कंपनी के संचालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पिछले दिनों इंदौर पुलिस ने कई फर्जी एडवाइजरी फर्म पर छापेमारी की थी. इस दौरान कई लोग गिरफ्तार किए गए थे, जबकि कई लोग फरार हो गए थे. आरोपी मोहित उन्हीं में से एक था. आरोपी मोहित मंगलानी पर 50 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है.

50 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

सतना से गिरफ्तार हुआ आरोपी

इंदौर की विजयनगर पुलिस ने वेल डीड नाम की फर्जी एडवाइजरी कंपनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. प्रकरण दर्ज होते ही वेल डीड कंपनी का संचालक मोहित मंगलानी फरार हो गया था. पुलिस को जानकारी मिली थी कि मोहित मंगलानी सतना में फरारी काट रहा है. इसके बाद विजय नगर पुलिस की एक टीम आरोपी को गिरफ्तार करने सतना गई थी. पुलिस ने आरोपी को सतना से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

कई लोगों को निशाना बना चुका है आरोपी

पुलिस ने जब मोहित मंगलानी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया, तो कई लोग पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे. बताया जा रहा है कि सैकड़ों लोग मोहित मंगलानी के खिलाफ अलग-अलग तरह की ठगी की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे थे. उन्हीं शिकायतों के आधार पर पुलिस को अनुमान है कि आरोपी ने 50 करोड़ से अधिक की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.

15 प्रतिशत रिटर्न का दिया लालच

आरोपी मोहित मंगलानी हर किसी को हर महीने 15 फीसदी रिटर्न का लालच देता था. उसके इसी लालच में आकर लोग उसे अपना पैसा दे देते थे. बताया जा रहा है कि कई लोगों ने मोहित को शेयर में मार्केट में इनवेस्ट करने के लिए लाखों रुपए दिए थे. लेकिन मोहित सभी का पैसा लेकर फरार हो गया था. पुलिस को मिली अलग-अलग शिकायतों के आधार पर बताया जा रहा है कि उसने लगभग 50 करोड़ की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है.

Share Market में पैसा इन्वेस्ट कराते और फिर लॉस बताकर भरते थे अपनी जेब

खंगाले जा रहे हैं बैंक एकाउंट

फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस की शुरुआती जांच में उसके पास करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की बात सामने आ रही है. अब पुलिस आरोपी को बैंक अकाउंट खंगालने में जुटी हुई है. पुलिस को आरोपी के 3 से 4 बैंक अकाउंट होने की जानकारी मिली है. पुलिस इन सभी बैंक अकाउंट की डिटेल खंगाल रही है.

कई शहरों में काटी फरारी

बताया जा रहा है कि आरोपी ने देश और प्रदेश के अलग-अलग शहरों में फरारी काटी है. आरोपी मोहित ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर, सतना, छतरपुर के अलावा दिल्ली और मुंबई में भी फरारी काटी है. पुलिस इस मामले में मोहित की मदद करने वाले लोगों की भी तलाश कर रही है. ताकी पुलिस यह पता लगा सके कि आरोपी ने लोगों से लिया पैसा कहां-कहां लगाया है या किस-किस को दिया है.

Last Updated : Jul 3, 2021, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details