इंदौर। इंदौर में जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में प्रवासी भारतीय सम्मेलन सहित इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश-विदेश के कई प्रवासी भारतीय भाग लेने के लिए आ रहे हैं. वहीं कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह शहर भी घूम सकते हैं. इसी संभावनाओं को देखते हुए उन्हें किसी तरह की कोई समस्या ना हो. इसको लेकर इंदौर पुलिस काफी अलर्ट है. पुलिस ने 9 भाषाओं के ट्रेन स्टूडेंट को विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया हुआ है.
कई स्तरों पर पुलिस ने बनाई रणनीति :इन्वेस्टर समिट को लेकर इंदौर पुलिस सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर अलर्ट नजर आ रही है. इसी कड़ी में कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भी पुलिस चौकस है. इंदौर के राजवाड़ा क्षेत्र के सराफा चौपाटी सहित अन्य क्षेत्रों में पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी के साथ ही 100 जवानों को तैनात करने की तैयारी की है. साथ ही कुछ जवान सिविल ड्रेस में भी इस दौरान तैनात रहेंगे.