मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Investers Meet प्रवासी सम्मेलन की तैयारियों में पुलिस भी जुटी, कई भाषाओं में ट्रेंड स्टूडेंट साथ में रखे - राजवाड़ा पर हेल्प डेस्क

इंदौर में होने जा रहे प्रवासी भारतीय सम्मलेन (Pravasi Bharatiya Sammelan)और इन्वेस्टर्स मीट (Indore Investers Meet) को लेकर पुलिस ने भी अपने स्तर पर तैयारियां की हैं. सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए अभी से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. विदेश आने वाले इन्वेस्टर को कोई परेशानी न हो, इसके लिए विभिन्न भाषाओं में तैनात स्टूडेंट्स को सहायता देने के लिए तैनात किया जाएगा.

Indore Investers Meet
Indore Investers Meet प्रवासी सम्मेलन की तैयारियों में पुलिस भी जुटी

By

Published : Dec 30, 2022, 2:06 PM IST

इंदौर। इंदौर में जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में प्रवासी भारतीय सम्मेलन सहित इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश-विदेश के कई प्रवासी भारतीय भाग लेने के लिए आ रहे हैं. वहीं कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह शहर भी घूम सकते हैं. इसी संभावनाओं को देखते हुए उन्हें किसी तरह की कोई समस्या ना हो. इसको लेकर इंदौर पुलिस काफी अलर्ट है. पुलिस ने 9 भाषाओं के ट्रेन स्टूडेंट को विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया हुआ है.

कई स्तरों पर पुलिस ने बनाई रणनीति :इन्वेस्टर समिट को लेकर इंदौर पुलिस सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर अलर्ट नजर आ रही है. इसी कड़ी में कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भी पुलिस चौकस है. इंदौर के राजवाड़ा क्षेत्र के सराफा चौपाटी सहित अन्य क्षेत्रों में पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी के साथ ही 100 जवानों को तैनात करने की तैयारी की है. साथ ही कुछ जवान सिविल ड्रेस में भी इस दौरान तैनात रहेंगे.

Indore Investers Meet प्रवासी सम्मेलन की तैयारियों में पुलिस भी जुटी

Pravasi Bharatiya Sammelan की तैयारियों का सीएम ने लिया जायजा, इंदौर में ग्लोबल गार्डन बनाने की कही बात

राजवाड़ा पर हेल्प डेस्क :राजवाड़ा पर एक हेल्प डेस्क भी बनाई गई है. हेल्प डेस्क के माध्यम से प्रवासी भारतीयों को किसी तरह की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े, इसकी व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही कई भाषाओं में ट्रेंड स्टूडेंट को तैनात किया गया है. ये स्टूडेंट हिंदी ,अंग्रेजी तेलुगू, कनाडा, तमिल सहित अन्य भाषाओं का ज्ञान रखने हैं. बता दें कि पुलिस ने पहली बार इस तरह की व्यवस्था की है. फिलहाल देखना होगा कि इंदौर पुलिस ने जिस तरह से सुरक्षा व्यवस्था की हुई है. वह कितनी कारगर सिद्ध होती है. बता दें कि ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए भी पुलिस व्यापक व्यवस्था की है. पूरा प्रयास इस बात पर है कि किसी भी चौराहे पर जाम के हालात न बन सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details