इंदौर।शहरके विजय नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक बच्ची का पीछा करने वाले बदमाश को पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर पहचान प्राप्त कर टीम गठित कर देवास के लिए रवाना की गई है. बदमाश पर हत्या सहित कई अपराध दर्ज है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Indore बच्ची के अपहरण के प्रयास में फरार चल रहे आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, cctv कैमरों से ली जा रही है मदद - indore police news
बच्ची के अपहरण के प्रयास में फरार चल रहे आरोपी की तलाश में इंदौर पुलिस जुटी हुई है, फिलहाल cctv कैमरों से मदद ली जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान की जा चुकी है, जल्द ही गिरफ्तारी भी की जाएगी.
Indore Mobile loot मोबाइल लूटने की फिराक में घूम रहा था बदमाश, तभी आ गई पुलिस
क्या है मामला:इंदौर में पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे अब पूरी तरह से कारगर सिद्ध होते हुए नजर आ रहे हैं और इसी के तहत विजयनगर क्षेत्र में एक बच्ची द्वारा शिकायत की गई थी कि उसका एक बदमाश द्वारा पीछा कर अपहरण का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज करने के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक युवक, बच्ची का पीछा करता हुआ नजर आया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो बदमाश का नाम शैलेंद्र चौहान सामने आया है जो कि मूल रूप से देवास का रहने वाला है. शैलेंद्र पर इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 4 से 5 अपराधिक प्रकरण भी दर्ज हैं, जिनमें मुख्य रुप से हत्या जैसा गंभीर अपराध भी उस पर कायम है. पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गई है, जिससे बदमाश को देवास सहित अन्य जिलों में पकड़ा जा सके.