इंदौर। शहर में पुलिसकर्मी अब थर्मल स्कैनिंग भी कर रहे हैं. कई जगह पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसमें से एक थाना प्रभारी की मौत भी हो गई थी. पुलिसकर्मियों ने कोरोना से बचने के लिए खुद की ही थर्मल स्कैनिंग की शुरुआत कर दी है. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी एक दूसरे की थर्मल स्कैनिंग करते हैं इस दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ नजर आते ही अधिकारियों को सूचना दी जाती है.
ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी खुद की कर रहे थर्मल स्कैनिंग, बरत रहे एहतियात - कोरोना न्यूज
इंदौर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसे देखते हुए पुलिस ने खुद ही पुलिसकर्मियों की थर्मल सकैनिंग की शुरुआत कर दी है, ताकि पुलिसकर्मियों को कोरोना की चपेट में आने से बचाया जा सके.
इंदौर में कोरोना ड्यूटी के दौरान कई पुलिसकर्मी कोरोना वायरस के शिकार हो गए थे. इस घटना को देखते हुए अधिकारियों ने भी अपने-अपने थाने क्षेत्रों के पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि वह ड्यूटी के दौरान काफी सतर्कता से काम करें. वहीं लगातार पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण में आ रहे थे जिसके बाद कुछ थाना प्रभारियों ने एक अनूठी पहल करते हुए थर्मल स्कैनिंग मशीन खरीद ली और सुबह पुलिसकर्मी ड्यूटी पर आने से पहले आपस में एक दूसरे की थर्मल स्कैनिंग करवाना शुरू कर दी. यदि थर्मल स्कैनिंग के दौरान किसी तरह की टेंपरेचर में कोई गड़बड़ नजर आती है तो तत्काल अधिकारियों को सूचित किया जाता है और उसे उपचार उपलब्ध करवाया जाता है.
यदि वो पुलिसकर्मी किसी भी व्यक्ति के संपर्क में कार्रवाई के दौरान आता है तो उनकी भी थर्मल स्कैनिंग की जाती है, जिससे कि यह अनुमान लग जाए कि जिस व्यक्ति को पुलिस पकड़ रही है. उसका स्वास्थ्य ठीक है या नहीं. कई बार इस तरह की घटना सामने आ चुकी है कि जिन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा उनको कोरोना था और पकड़ने के बाद वह पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए, इसी के चलते अब ऐतिहात के तौर पर इस तरह की व्यवस्था इंदौर पुलिस ने शुरू की हैं.