TI देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत के बाद इंदौर पुलिस विभाग कर रहा कर्मचारियों की जांच - indore police department
जुनी इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी की मौत के बाद पुलिस विभाग काफी सतर्क हो गया है. इस कड़ी में इंदौर के हर थानों पर पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की चेकिंग की जा रही है.
![TI देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत के बाद इंदौर पुलिस विभाग कर रहा कर्मचारियों की जांच indore police department is organising health check up for police personnel in indore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6870500-682-6870500-1587386638231.jpg)
पुलिस कर्मचारियों की हो रही जांच
इंदौर। कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते-लड़ते जूनी थाना प्रभारी की मौत के बाद अब इंदौर पुलिस अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो गई हैं. जहां शहर की पुलिस अब अपने साथी की मौत के सदमे में दिखाई दे रही है, वहीं दूसरी ओर अब पुलिस अधिकारी अपने-अपने थाना स्टाफ की चेकअप मशीन के द्वारा जांच कर उनके स्वास्थ की पड़ताल कर रही है. इंदौर के भवरकुआं थाना में कोरोना जांच हेतु अपने स्तर पर जांच मशीन से दिन में दो बार पूरे पुलिस कर्मचारियों की जांच की जा रही है.
पुलिस कर्मचारियों की हो रही जांच