इंदौर।शहर में लगातार चोरी और लूट सहित अन्य अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. उसको देखते हुए इंदौर पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान (Indore Police Checking Campaign) चलाया और अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं कई जगह पर अंधेरे में खड़े होकर बातचीत कर रहे युवक-युवतियों को समझाइश भी दी. फिलहाल पुलिस आने वाले दिनों में भी कई जगहों पर करवाई करने की बात कर रही है.
लड़के-लड़कियों को दी समझाइश: इंदौरमें बढ़ती हुई आपराधिक घटनाओं को देखते हुए इंदौर के जोन 4 क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के तहत डीसीपी प्रशांत चौबे ने बताया कि "'50 पुलिस बल तथा 20 महिला बल के साथ देर रात चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान विभिन्न एकांत स्थानों में बैठने वाले लड़के लड़कियों को समझाइश दी गई तो वहीं छेड़छाड़ करने वाले, शराब पीने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई''.