मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Police Action: पुलिस ने देर रात चलाया चेकिंग अभियान, अंधेरे में खड़े युवक-युवतियों को दी समझाइश - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

इंदौर में बढ़ती हुई आपराधिक घटनाओं को देखते हुए इंदौर के जोन 4 क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान विभिन्न एकांत स्थानों में बैठने वाले लड़के लड़कियों को समझाइस दी गई, वहीं छेड़छाड़ करने वाले और शराब पीने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई. इसी के साथ लगभग 23 गाड़ियां विभिन्न धाराओं में जब्त की गई.

Indore Checking Campaign
बढ़ती हुई आपराधिक घटनाओं को देखते हुए चलाया चेकिंग अभियान

By

Published : Nov 10, 2022, 4:47 PM IST

इंदौर।शहर में लगातार चोरी और लूट सहित अन्य अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. उसको देखते हुए इंदौर पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान (Indore Police Checking Campaign) चलाया और अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं कई जगह पर अंधेरे में खड़े होकर बातचीत कर रहे युवक-युवतियों को समझाइश भी दी. फिलहाल पुलिस आने वाले दिनों में भी कई जगहों पर करवाई करने की बात कर रही है.

पुलिस ने देर रात चलाया चेकिंग अभियान

लड़के-लड़कियों को दी समझाइश: इंदौरमें बढ़ती हुई आपराधिक घटनाओं को देखते हुए इंदौर के जोन 4 क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के तहत डीसीपी प्रशांत चौबे ने बताया कि "'50 पुलिस बल तथा 20 महिला बल के साथ देर रात चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान विभिन्न एकांत स्थानों में बैठने वाले लड़के लड़कियों को समझाइश दी गई तो वहीं छेड़छाड़ करने वाले, शराब पीने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई''.

पुलिस ने 23 वाहन किये जब्त

Shivpuri Traffic Police Action: 'बाप रे बाप...इतनी बड़ी नेम प्लेट', यातायात पुलिस की कार्रवाई का Video देखें

23 गाड़ियां की जब्त: लगभग 100 वाहनों को चेक भी किया गया, अभियान के तहत 36 अलग-अलग स्थानों पर युवक-युवतियों को समझाइश भी दी गई, इसी के साथ 8 लोगों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई, तो वहीं 11 लोगों के विरुद्ध ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान बनाए गए. इसी के साथ लगभग 23 गाड़ियां विभिन्न धाराओं में जब्त की गई. कार्रवाई देर रात तक जारी रही, पुलिस का कहना है कि यह करवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details