इंदौर। पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजान देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक नाबालिग सहित सात से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह फिल्मी तरीके में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. बता दें पिछले कई दिनों से शहर के बाणगंगा इलाके में चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं, पुलिस ने जब इनकी पड़ताल शुरू की तो इस चोर गिरोह का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपियों के पास से 54 हजार नकद, मोबाइल सहित चोरी का माल बरामद किया है.
पिछले कई दिनों से बाणगंगा थाना क्षेत्र में लगातार गाड़ियों के बोनट में ऑयल डालकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह सक्रिय था. शिकायतें आ रही थी कि कुछ लोग पहले खड़ी गाड़ियों में आइल डाल देते हैं, जब वाहन चालक गाड़ी लेकर निकलता है तो गिरोह के सदस्यों के द्वारा उन्हें बताया जाता है कि, गाड़ी से आयल टपक रहा है. जब वाहन चालक गाड़ी रोककर ऑयल देखने उतरता तो पहले से घात लगाए चोर गाड़ी में रखे सामान पर हाथ साफ कर देते थे.