मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर पुलिस ने किया अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी का माल बरामद - indore news

इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सात से ज्यादा सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 54 हजार नकद, मोबाइल सहित चोरी का माल बरामद किया है.

इंदौर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

By

Published : Oct 4, 2019, 5:13 PM IST

इंदौर। पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजान देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक नाबालिग सहित सात से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह फिल्मी तरीके में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. बता दें पिछले कई दिनों से शहर के बाणगंगा इलाके में चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं, पुलिस ने जब इनकी पड़ताल शुरू की तो इस चोर गिरोह का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपियों के पास से 54 हजार नकद, मोबाइल सहित चोरी का माल बरामद किया है.

इंदौर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

पिछले कई दिनों से बाणगंगा थाना क्षेत्र में लगातार गाड़ियों के बोनट में ऑयल डालकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह सक्रिय था. शिकायतें आ रही थी कि कुछ लोग पहले खड़ी गाड़ियों में आइल डाल देते हैं, जब वाहन चालक गाड़ी लेकर निकलता है तो गिरोह के सदस्यों के द्वारा उन्हें बताया जाता है कि, गाड़ी से आयल टपक रहा है. जब वाहन चालक गाड़ी रोककर ऑयल देखने उतरता तो पहले से घात लगाए चोर गाड़ी में रखे सामान पर हाथ साफ कर देते थे.

लगातार बढ़ रही घटनाओं को चलते पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला गिरोह नई दिल्ली से आकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. इसी के तहत पुलिस ने उनके नई दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी मूलतः चेन्नई के रहने वाले हैं.

पुलिस का कहना है कि, गिरोह प्रदेश के भोपाल, रतलाम, उज्जैन सहित अन्य शहरों में वारदातों को अंजाम दे चुका है. भोपाल पुलिस ने गिरोह पर दस हजार का इनाम भी रखा था. वहीं बाणगंगा पुलिस के गिरोह के सदस्यों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम देने की भी घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details