इंदौर।पुलिस की फिटनेस को लेकर बीते दिनों खजराना थाना प्रभारी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इसके बाद अब थाना प्रभारी और उनकी टीम का मानवीय चेहरा सामने आया है. जहां उन्होंने थाना क्षेत्र में समस्याग्रस्त महिला और उसकी बीमारी बेटी की मदद की है. खजराना थाना क्षेत्र के सुपर पैलेस कॉलोनी के रहवासियों ने थाना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा को फोन लगाकर सूचना दी कि एक वृद्ध महिला अपनी बीमार बेटी के साथ कॉलोनी में विगत एक माह से रह रही है, जो ना तो घर से बाहर आती हैं और ना किसी से बातचीत करती हैं.
टीआई ने सूचना मिलते ही स्टाफ भेजा :इसके बाद तुरंत वर्मा ने एक्शन लिया और एक टीम को सुपर पैलेस कॉलोनी के उक्त मकान में देखने के लिए भेजा. खजराना पुलिस ने वृद्धा से बातचीत की. वृद्धा ने बताया कि वह उनकी बेटी नगीना 36 मूल रूप से मुंबई के मलाड में रहने वाले हैं. वृद्धा के पति साजिद हुसैन का निधन हो चुका है. वह पहले इंदौर देवास में न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में काम करते थे. इसके बाद उन दोनों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है. नगीना बीमार है, इसलिए वह बिस्तर पर ही रहती है. दोनों महिलाओं के पास खाने-पीने व इलाज के लिए पैसे की व्यवस्था नहीं थी, जिसके बाद खजराना थाना प्रभारी वर्मा द्वारा पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी.