मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP की अनोखी दिवाली: शहर के सीनियर सिटीजन के साथ दिवाली मनाने पहुंची इंदौर पुलिस - Indore Police Diwali

इंदौर में पुलिस ने दिवाली के त्योहार को सीनियर सिटीजन के बीच सेलिब्रेट किया. पुलिस ने अकेले रह रहे बुजुर्गों को दिवाली का गिफ्ट दिया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों को अपने बीच पाकर सीनियर सिटीजन भी काफी उत्साहित हुए.

MP
अनोखी दिवाली

By

Published : Nov 14, 2020, 4:40 PM IST

इंदौर । मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस ने दिवाली के त्योहार को सीनियर सिटीजन के बीच सेलिब्रेट किया. इंदौर पुलिस ने ऐसे सीनियर सिटीजन को चिन्हित किया, जिनके बच्चे शहर से बाहर रह रहे हैं. और बुजुर्ग इंदौर शहर में अकेले रह रहे हैं. इसलिए इसे सीनियर सिटीजन को चिन्हित करते हुए उनके अकेलेपन को दूर करते हुए पुलिस के अधिकारी नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ सीनियर सिटीजन के घर पहुंचे. और उनको दिवाली का गिफ्ट दिया, इस दौरान पुलिस अधिकारियों को अपने बीच पाकर सीनियर सिटीजन भी काफी उत्साहित हुए और उन्होंने घर आए पुलिस अधिकारियों का तिलक लगाकर एवं आरती उतारकर स्वागत किया.

MP की अनोखी दिवाली
दरअसल इंदौर पुलिस लगातार कुछ अलग हटकर काम करती है. इसी कड़ी में जोन 2 के एडिशनल एसपी ने अपने क्षेत्र में रह रहे सीनियर सिटीजन के घरों पर दिवाली के गिफ्ट लेकर पुलिस और पंचायत एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ पहुंच गए. इस दौरान एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे पश्चिम क्षेत्र के जितने भी सीनियर सिटीजन अकेले थे उनकी खुशियों को दोगुना करने के लिए उनके घर गिफ्ट लेकर पहुंचे. गिफ्ट में बकायदा मिठाई के पैकेट और फल की टोकरी, सेनिटाइजर के साथ इम्यूनिटी बूस्टर भी गिफ्ट के रूप दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details