इंदौर। एमजी रोड थाना पुलिस ने महिला चोर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने 11 महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिला आरोपियों ने रविवार रात एक स्टूडियो से कैमरे, मोबाइल सहित लाखों के माल की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने महिलाओं से करीब साढ़े चार लाख का माल बरामद किया है.
पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला चोर गैंग, लाखों का इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद
इंदौर के एमजी रोड थाना पुलिस ने 11 सदस्यीय महिला चोर गैंग को गिरफ्तार किया है. महिला आरोपियों ने एक फोटो स्टूडियो से लाखों के इलेक्ट्रॉनिक सामान पर हाथ साफ किया था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
महिला चोर गैंग को खुलासा
एमजी रोड थाना प्रभारी आरके चतुर्वेदी ने बताया कि रविवार रात फ्रूट मार्केट नन्दलालपुरा में कालका फोटो स्टूडियो से कैमरे, लाइट्स, मोबाइल और अन्य कीमती सामान चोरी हो गया था. सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ देखी गई है. जिनकी तलाश करने पर कुछ महिलाएं सुनसान इलाके में सामान का बंटवारा करती पाई गई. महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी करना स्वीकार कर लिया.