इंदौर। इंदौर पुलिस आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले कारोबारियों की धरपकड़ में जुटी है. इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने दो सट्टे के कारोबारियों को पकड़ा है. सट्टेबाजों के पास से बड़ी मात्रा में हिसाब की पर्ची और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब किए गए हैं. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित संगम नगर कॉलोनी में मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग सट्टे का कारोबार कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दो आरोपी मनीष भाटिया और रवि कांत मिश्रा को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी आईपीएल मैच की सनराइज हैदराबाद व दिल्ली कैपिटल के बीच हो रहे मैच पर सट्टा लगा रहे थे. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और 20 मोबाइल, एलईडी टीवी, कंप्यूटर और 4800 नगद रुपए बरामद किए हैं. पुलिस का अनुमान है कि दोनों ही आरोपी मुंबई और दिल्ली के सट्टेबाजों से जुड़े हुए हैं और जल्द ही पूरे मामले में और भी कई खुलासे हो सकते हैं.