इंदौर।शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में सब्जी का ठेला लगाने वाली महिला के साथ अड़ीबाजी व शराब के लिए पैसे मांगने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे कर दिया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाशों के पुराने रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है.
बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - पुलिस खंगाल रही अपराधिक रिकॉर्ड
इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में सब्जी का व्यापार करने वाली महिला को बीती रात बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने रोककर अड़ी बाजी करते हुए शराब के लिए पैसे मांगे. जिसका महिला ने विरोध किया. वहीं विरोध करने पर महिला के साथ बदमाशों ने मारपीट की. जिसकी शिकायत महिला ने थाने में की. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर रितिक, संजय व मनीष नामक तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. रितिक पर इससे पहले भी रावजी बाजार थाना क्षेत्र में हत्या का गंभीर अपराध दर्ज है. फिलहाल पकड़े गए अन्य दो आरोपी मनीष और संजय के अपराधिक रिकॉर्ड पुलिस खंगाल रही है.