मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अड़ीबाजी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहर में महिला के साथ अड़ीबाजी और शराब के लिए पैसे मांगने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस बदमाशों के अपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी है.

Juni Indore Police Station
जूनी इंदौर थाना

By

Published : Mar 10, 2021, 12:09 AM IST

इंदौर।शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में सब्जी का ठेला लगाने वाली महिला के साथ अड़ीबाजी व शराब के लिए पैसे मांगने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे कर दिया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाशों के पुराने रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है.

बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • पुलिस खंगाल रही अपराधिक रिकॉर्ड

इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में सब्जी का व्यापार करने वाली महिला को बीती रात बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने रोककर अड़ी बाजी करते हुए शराब के लिए पैसे मांगे. जिसका महिला ने विरोध किया. वहीं विरोध करने पर महिला के साथ बदमाशों ने मारपीट की. जिसकी शिकायत महिला ने थाने में की. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर रितिक, संजय व मनीष नामक तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. रितिक पर इससे पहले भी रावजी बाजार थाना क्षेत्र में हत्या का गंभीर अपराध दर्ज है. फिलहाल पकड़े गए अन्य दो आरोपी मनीष और संजय के अपराधिक रिकॉर्ड पुलिस खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details