इंदौर। पुलिस लगातार भू माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है, इसी कड़ी में इंदौर की द्वारकापुरी पुलिस ने सरकारी जमीन पर प्लॉट काटकर बेचने वाले दो भू माफियाओं को गिरफ्तार किया है, और उनसे अब पूछताछ की जा रही है.
इंदौर के द्वारकापुरी थाने पर पिछले दिनों इंदौर नगर निगम के अधिकारी ने शिकायत की थी, कि उनके क्षेत्र में भू माफिया प्रदीप शुक्ला और नफीस ने सरकारी जमीन को अपना बताकर को बेच दिया है.
पूरे मामले में पुलिस ने बारीकी से जांच पड़ताल की, और भू-माफिया प्रदीप शुक्ला और नफीस पर विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज किया, साथ ही मुखबिर की सूचना के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया,
फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, पुलिस को अनुमान है कि जल्द ही कुछ और बड़े खुलासे भी हो सकते हैं. बता दें जिन दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उन्होंने पूर्व में भी थाना क्षेत्र की अन्य सरकारी जमीन पर इसी तरह से फर्जीवाड़ा कर प्लॉट बनाकर बेच दिया था,
बता दें, इंदौर पुलिस की भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान पिछले कुछ दिनों से ठंडे बस्ते में था, लेकिन एक बार फिर पुलिस ने इन भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दी है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में कई और भू माफियाओं पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है,