मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, दूसरे राज्यों में भी दर्ज हैं कई केस - indore news

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की एक कंपनी के साथ 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में इंदौर की एमआईजी पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरे फरार आरोपी की तलाश जारी है.

धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 6, 2019, 1:49 PM IST

इंदौर। शहर की एमआईजी पुलिस ने 25 लाख की धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी का साथी अभी फरार है. बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की एक कंपनी के साथ 25 लाख की धोखाधड़ी को आरोपी ने अंजाम दिया था. वहीं शहर के अलग-अलग थानों में भी कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में करने में जुटी है.

धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि रायपुर की एक कंपनी ने इंदौर के एमआईजी थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. फरियादी के मुताबिक उसने इंदौर के रहने वाले हितेश रघुवंशी से करार किया था. जिसके बदले में कंपनी ने हितेश रघुवंशी को लाखों रुपए भी दिए थे, लेकिन हितेश रघुवंशी ने करार के मुताबिक कंपनी के साथ काम नहीं किया और कंपनी का पैसा भी नहीं लौटाया. जिसकी शिकायत रायपुर की कंपनी ने की थी. जिसपर पुलिस ने आरोपी हितेश रघुवंशी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था.

मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी हितेश रघुवंशी फरार चल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के स्प्रिंग वैली से गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ देवास में भी धोखाधड़ी से संबंधित मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी के फरार साथी की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details