मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराबकांड पर पुलिस का एक्शनः पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार, चार पर लगाई रासुका - इंदौर पुलिस

इंदौर नकली शराब से पांच मौते होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें से चार के खिलाफ पुलिस ने रासुका के तहत कार्रवाई की है.

indore shrabkand accused
शराब कांड का आरोपी.

By

Published : Aug 1, 2021, 7:02 AM IST

Updated : Aug 1, 2021, 7:46 AM IST

इंदौर।शहर में जिस तरह से नकली शराब के कारण एक के बाद एक पांच मौतें हुईं. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाशी की जा रही है. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन अब आबकारी अधिकारी की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

एक सप्ताह में हुईं पांच मौतें
बता दें कि पिछले एक सप्ताह में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पांच मौतें हो चुकी हैं. मौत का कारण जहरीली और नकली शराब मानी जा रही है. हालांकि शुरुआती दो मौत के बाद आबकारी विभाग मृतकों के परिजनों और चिकित्सकों की बात को झुठलाता रहा, लेकिन पुलिस की सक्रियता से खुलासा हुआ कि इंदौर के आसपास के इलाकों से नकली शराब का निर्माण हो रहा है, जिसे आसपास के जिलों में खपाया जा रहा है.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ विसरा रिपोर्ट का भी परीक्षण किया गया. इसमें इथाइल अल्कोहल और मिथाइल अल्कोहल की पुष्टि हुई. यह एक तरीके का जहर है. इसके बाद स्पष्ट हुआ कि बीते दिनों हुईं पांच मौतें जहरीली शराब से ही हुईं.

शराब कांड के आरोपी का सांसद शंकर लालवानी के साथ फोटो हो रहा वायरल.

गैर इरादतन हत्या का मामला भी किया गया दर्ज
एक के बाद एक मौत होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया. इस कड़ी में पुलिस ने सपना और पैराडाइज बार के संचालकों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी रिकॉर्ड सप्लायर के अतिरिक्त बाहर से भी सस्ते दामों पर शराब खरीदते थे. इस शराब को फिर बार में खपाया जाता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

एक-एक कर सामने आए मामले
एरोड्रम, बाणगंगा के अतिरिक्त जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में युवक ने शुक्रवार रात शिकायत दर्ज करवाई थी कि शराब के सेवन के बाद उसकी आंखों की रोशनी अचानक कम हो गई. उसकी तबीयत बिगड़ गई. पुलिस ने आनन-फानन में केस दर्ज किया. जांच में पता चला कि तरुण ने बंटी नामक युवक से अंग्रेजी शराब खरीदी थी. उसके सेवन के बाद ही हालत बिगड़ी. इसके बाद पुलिस ने बंटी को गिरफ्तार कर लिया. बंटी ने पूछताछ में उसके दो अन्य सहयोगी की भी भूमिका के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने सोनू और नवीन को भी गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस गिरफ्त में शराब कांड के आरोपी.

शराब के नकली कारोबार में जुड़े हैं कई लिंक
तीनों गिरफ्तार आरोपियों का विशेष सहयोगी मनीष है. जिसे इंदौर पुलिस ने बुरहानपुर पुलिस की मदद से दबोचा गया. अचानक लोगों की मौत से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें चार बार संचालक और तीन नकली शराब के सप्लायर हैं.

बंटी उर्फ राहुल की मौत के कारण दफन हुए कई राज
पुलिस का यह भी कहना है कि बंटी उर्फ राहुल ने आत्महत्या कर ली. वह नकली शराब में अहम कड़ी था, लेकिन अचानक से उसकी मौत होने के कारण कई राज दफन हो गए है. बंटी के पिता की दो दिन पहले ही मौत हुई थी. जब उसके परिवार पर दबाव डाला तो शुक्रवार देर रात बंटी सरेंडर करने को राजी हुआ, लेकिन दुर्भाग्य से पुलिस पूछताछ कर पाती उससे पहले ही उसने आत्महत्या कर ली.

महाराष्ट्र से भी आती थी शराब
जांच में पता चला है कि मनीष महाराष्ट्र से भी अलग अलग तरह से बसों में रखवा कर अवैध शराब मंगवाता था. बुरहानपुर में मनीष महाराष्ट्र से जो बस आती थी, उनमें भारी मात्रा में शराब को रखवा देता था. फिर यह बसें इंदौर तक आ जाती थीं. आने वाले दिनों में पुलिस के द्वारा ऐसी बसों को भी चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

चार पर लगी रासुका
गिरफ्तार सात आरोपियों में से पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने योगेश उर्फ योगी यादव, विकास बरेडिया, प्रवीण यादव, पंकज सूर्यवंशी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है. वहीं अन्य आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया है.

होशियार ! इंदौर में बिक रही है जानलेवा शराब, हफ्तेभर में 5 युवकों की हो चुकी है मौत

बंटी सुधवानी का आया बीजेपी कनेक्शन सामने
नकली शराब के मामले में पुलिस ने जिस बंटी सुधवानी आरोपी को गिरफ्तार किया है उसका सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद शंकर लालवानी के साथ फोटो जमकर वायरल हो रहा है. आने वाले दिनों में इस पर राजनीति भी शुरू हो सकती है.

Last Updated : Aug 1, 2021, 7:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details