मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चियों के साथ गंदा काम करता था अधेड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार - इंदौर में शारीरिक शोषण

इंदौर में छोटी बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले अधेड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शादी समारोह में जाकर छोटी बच्चियों का अपना निशाना बनाता था और उनके साथ गलत हरकत करता था. अब तक आरोपी कई बच्चियों को अपना शिकार बना चुका है.

Indore molestation accused
इंदौर छेड़छाड़ का आरोपी

By

Published : Feb 10, 2022, 6:49 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 11:52 AM IST

इंदौर। भंवरकुआं पुलिस द्वारा शिकायत के बाद सीसीटीवी के आधार पर एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो कि शहर की विभिन्न पार्टियों में जाकर नाबालिक बच्चों को शिकार बनाते हुए. उनके साथ अश्लील हरकत को अंजाम दिया करता था. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

अधेड़ आरोपी गिरफ्तार

छोटी बच्चियों को निशाना बनाता है अधेड़
इंदौर पुलिस नाबालिक बच्चों के साथ अश्लील हरकतों की रोकथाम के लिए कई तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करती है. उसके बावजूद भी छोटी मानसिकता रखने वाले ऐसे कई शख्स हैं, जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं. ऐसा ही एक हर्मान्त सिंह नामक अधेड़ उम्र के शख्स को गिरफ्तार किया है, जो कि शहर के विभिन्न पार्टियों में जाकर नाबालिग बच्चियों को शिकार बनाता है. (sexual asault in indore)

कई स्थानों पर दे चुका है वारदात को अंजाम
पिछले दिनों भी आरोपी ने दो से तीन स्थानों पर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है. जिसके बाद पुलिस ने इसकी तलाश शुरू कर दी थी. आखिरकार वह अब सलाखों के पीछे चला गया है. वहीं पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.

सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने पकड़ा
इस पूरे मामले में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश की. उसके बाद उसने जिस शादी समारोह में बच्ची के साथ हरकत की थी. उस शादी समारोह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी की छानबीन की. इसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.

Hijab Controversy: प्रियंका के ट्वीट पर नरोत्तम मिश्रा का वार, कहा- यह बयान महिला शालीनता के खिलाफ है

जांच पड़ताल में पता चला है कि आरोपी इसके पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. उस समय भी पुलिस ने उस पर इन्हीं धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Feb 11, 2022, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details