मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले मां-बेटे अरेस्ट - इंदौर पुलिस

एमपी के इंदौर में धर्म परिवर्तन कर शादी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी मां और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

द्वारकापुरी थाना
द्वारकापुरी थाना

By

Published : May 9, 2021, 4:12 AM IST

इंदौर। द्वारकापुरी पुलिस ने पिछले दिनों धर्म परिवर्तन के मामले में एक युवक और उसकी मां के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने तकरीबन एक महीने बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे ही मामले में काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है.

मां को एक माह बाद पकड़ा
द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती के धर्म परिवर्तन से संबंधित पुलिस को एक शिकायत की थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने धर्म परिवर्तन संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी गब्बर उर्फ मुस्तफा और उसकी मां रूमी उर्फ फातिमा को गिरफ्तार कर लिया है. प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही आरोपी युवक और उसकी मां फरार चल रहे थे. शुरुआती कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया. तकरीबन एक माह बाद आरोपी की मां की पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रूमी उर्फ फातिमा अपने परिचित आशीष के नौलखा स्थित घर पर है. सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है.

साहब! प्रेमी ने कई बार रेप किया, अब धर्मांतरण के बिना शादी को राजी नहीं

बता दें कि इस पूरे मामले में युवती ने द्वारकापुरी पुलिस को शिकायत की थी कि जिस युवक गब्बर उर्फ मुस्तफा ने उससे शादी की है, उसने अपने धर्म की जानकारी नहीं दी थी. इसी दौरान युवती प्रेग्नेंट हो गई, सोनोग्राफी के लिए जब युवक का आधार कार्ड तलाशा, तो उसमें गब्बर का नाम और जाति देखकर वह हैरान रह गई. युवती ने युवक से जब धर्म छुपाने को लेकर बात की तो गब्बर और उसकी मां ने युवती के साथ मारपीट की. युवती ने बताया कि मारपीट कर गब्बर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था. युवती ने इस पूरे मामले की शिकायत द्वारकापुरी पुलिस को कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details