इंदौर। फर्जी चिटफंड कंपनी की आड़ में आम जनता को विभिन्न स्कीम का झांसा देकर तीन करोड़ रुपए की ठगी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है साथ ही दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
फर्जी चिटफंड कंपनी की आड़ में धोखा मामला चंदननगर थाना क्षेत्र का है, आगरा निवासी फरियादी बच्चू सिंह ने पुलिस को बताया कि गुरु साई रियल एस्टेट एंड एलाइड लिमिटेड कंपनी द्वारा उसे विभिन्न स्कीम का लाभ देकर एक बड़ी ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर के विरुद्ध प्रकर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी, पुलिस ने एक महिला सहित तीन पुरुषों को अपनी गिरफ्त में लिया है.
बताया जा रहा है कि साधु का वेश बनकर काफी समय से छुपे हुए थे, आरोपी संतोष पत्नी मुन्नी और अन्य दो लोगों ने 3 करोड़ रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था, जहां आम जनता को इन का लालच देकर रूपए डबल करने की बात को कहकर रुपए लोगों से जमा कराएं और फिर लेकर फरार हो गए. फर्जी फार्म खोल कर उक्त घटना को अंजाम दिया था. जिस पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना में फरार अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.
सब इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार
वहीं इंदौर के पलासिया थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है. देर रात चेकिंग के दौरान वाहन चालक को रोकने पर सब इंस्पेक्टर के साथ मारपीट की थी.
सब इंस्पेक्टर के साथ मारपीट कपड़ा दुकान में चोरी के आरोपी धर दबोचे
उधर, जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में हुई कपड़ा दुकान चोरी के मामले में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों से दुकान में चोरी सामान भी बरामद किया है. पिछले दिनों हुई चोरी की घटना के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी फिरोज वसीम और सलीम को गिरफ्तार किया है सभी आरोपी नशे के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे, पकड़े गए आरोपी सलीम पर 40 से भी अधिक नकबजनी और चोरी के कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल क्षेत्र में अन्य और भी घटनाओं के मामलों में पूछताछ कर रही है कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं.
कपड़ा दुकान में चोरी के आरोपी गिरफ्तार जुआ खेल रहे 8 आरोपी गिरफ्तार
वहीं इंदौर की खजराना पुलिस ने डॉक्टर कॉलोनी में मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर जुआ खेल रहे 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से ताश की पत्ती और नगदी बरामद की है.
जुआ खेलते 8 आरोपी गिरफ्तार