मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भू-माफियाओं पर इंदौर पुलिस ने कसा शिकंजा, कइयों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

भू-माफियों के खिलाफ इंदौर पुलिस सक्रिया हुई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर से करीब आधा दर्जन माफियाओं को गिरफ्तार किया है.

indore-police-arrested-land-mafia
भू-माफिया

By

Published : Dec 15, 2019, 3:42 AM IST

Updated : Dec 15, 2019, 8:36 AM IST

इंदौर। एक तरफ इंदौर पुलिस मानव तस्करी मामले में फरार चल रहे जीतू सोनी की तलाश में जी जान से जुटी है. वहीं अब प्रशासन ने भू-माफियाओं पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इंदौर पुलिस ने शहर के करीब आधा दर्जन भू-माफियाओं को पकड़ा और उनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने भू-माफिया को किया गिरफ्तार

कई भू-माफियाओं पर इंदौर पुलिस ने शनिवार को जमकर धर पकड़ की. बताया जा रहा है कि जिन भू-माफिया को पुलिस ने पकड़ा है. उनका शहर में नाम चलता है. इन माफियाओं ने शहर में कई जगह पर अतिक्रमण और कब्जा किया हुआ है. जिसकी रिपोर्ट भी कई थानों में दर्ज है. लेकिन इनके रसूख के चलते अभी तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी.

मुख्यमंत्री कमलनाथ से फ्री हैंड मिलने के बाद इंदौर पुलिस ने इन भू माफियाओं पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने कुख्यात भूमाफिया हेमंत यादव को गिरफ्तार किया है. वहीं खजराना क्षेत्र के भूमाफिया बब्बू और छब्बू पर भी कार्रवाई की. इसी तरह लसूडिया थाना क्षेत्र और दूसरे जगहों पर भी भू माफिया की धरपकड़ की गई. इस तरह आधा दर्जन से भी ज्यादा भू माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल इन सभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वहीं कई भू-माफियाओं की लिस्ट भी तैयार की गई है.जिन पर आने वाले समय में कार्रवाई की जा सकती है.

Last Updated : Dec 15, 2019, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details