इंदौर। करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोप में फरार चल रहे एक भू-माफिया को खजराना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खजराना पुलिस ने भू-माफिया दीपक मद्दा के बड़े भाई कमलेश जैन को गिरफ्तार किया है. भू-माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दीपक मद्दा समेत उसके भाई कमलेश जैन पर भी मामला दर्ज किया था. बताया जा रहा है कि कमलेश जैन ने साधु बनकर राजस्थान में फरारी काट रहा था.
साधु बनकर फरारी काट रहा था आरोपी बेटे के घर आया था कमलेश जैन
खजराना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फरार चल रहा कमलेश जैन अपने बेटे के घर आया है. पुलिस ने एक पुलिसकर्मी को केबल सुधारने वाला बनाकर कमलेश जैन के घर पहुंचाया और सूचना की पुष्टि की. इसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कमलेश जैन को गिरफ्तार कर लिया है. कमलेश जैन लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था.
दो हजार रुपये की चोरी के शक में घर से उठाकर तीन दिन पीटा, मरने के बाद घरे के बाहर फेंक दिया शव, गिरफ्तार
राजस्थान में काटी फरारी
पुलिस ने बताया कि फरारी के दौरान कमलेश जैन ने अपना हुलिया बदल लिया था. कमलेश जैन फरारी काटने के लिए दाढ़ी बढ़ाकर साधु का वेश बना लिया था. कमलेश जैन ने राजस्थान के चित्तौड़, जयपुर सहित अन्य जगहों पर फरारी काटी, इस दौरान वह राजस्थान के कई जैन मंदिरों में भी रहा. वैसे पुलिस ने कमलेश जैन की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान में कई स्थानों पर छापा भी मारा था लेकिन उस समय कमलेश जैन गिरफ्तार नहीं हो पाया था.
500 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
बता दें कि आरोपी कमलेश जैन कुख्यात भू-माफिया दीपक मद्दा का बड़ा भाई है. दीपक मद्दा के साथ मिलकर कमलेश जैन ने मजदूर पंचायत गृह निर्माण सहकारी संस्था बनाई थी. इस संस्था के उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए उसने कई तरह की धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया था. इसी के साथ आरोपी कमलेश जैन पुष्य विहार संस्था में भी मुख्य पद पर था. पुष्प विहार कॉलोनी के नाम पर लोगों से करीब 500 करोड़ की धोखाधड़ी की गई थी.