मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Indore Dwarkapuri Police Station Area

इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पारिवारिक विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया था.

Indore
Indore

By

Published : Jul 4, 2020, 11:44 AM IST

इंदौर। शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के ममता नगर में हुई महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि, आरोपी ने पारिवारिक विवाद के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया था.

मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के ममता नगर का है, रीना नामक महिला की पारिवारिक विवाद के चलते पति मनीष ने गला दबाकर हत्या कर दी थी. मृतक की 12 वर्ष की बेटी के बयानों के आधार पर पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था, घटना के दिन से ही आरोपी पति फरार चल रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया है. आए दिन शराब पीकर मनीष घर में हंगामा करता था, घटना वाले दिन भी मनीष का रीना से विवाद हुआ था. विवाद के बाद उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी.

फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने मृतक की बेटी के बयान दर्ज किए हैं, जिसमें मृतक की बेटी ने पिता के द्वारा हत्याकांड को अंजाम देने की बात कही, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी पति को ढूढ़ रही थी, इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी पति को गिफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details